न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है, जहां पैसे का लालच में धर्मांतरण का कार्य जमकर चल रहा है। लगातार शिकायतों और कार्रवाई के बाद भी धर्मांतरण कराने वाले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले के अंतिम छोर थाना रामनगर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने राजनगर सीआरओ दफाई में राजनगर सब-एरिया के पीए जीवन प्रकाश और उनकी पत्नि शोभा प्रकाश धर्मांतरण कराते हुए पकड़ाए। राहुल सिंह गोंड उसके साथी चंद्रभान सिंह गोंड को जीवन प्रकाश और उसकी पत्नी ईसाई धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। पुलिस ने राहुल सिंह की शिकायत पर दोनों पर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3,5 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

दमोह धर्मांतरणः आयोग की कार्रवाई के खिलाफ मसीही समाज लामबंद, बाइबिल के अपमान का लगाया आरोप

दरअसल शहडोल संभाग में आदिवासी समाज के लोगों को बहला-फुसलाकर और पैसे की लालच देकर धर्मांतरण कराया जाता है। धर्मांतरण का खेल बड़े पैमाने पर चलता है। 22 वर्षीय राहुल सिंह गोंड ने शिकायत करते हुए बताया कि वह नाला दफाई शांतिनगर में रहता है और उसके साथ चंद्रभान सिंह गोंड पुत्र मान सिंह गोंड निवासी कमलनगर रहता है। 5 जून की शाम 7 बजे न्यू राजनगर निवासी जीवन प्रकाश राजू होटल के सामने मिला था और वह अपने घर ले गया।

दमोह में किसकी शह पर धर्मांतरण ? ईसाई मिशनरी के आधारशिला संस्थान पर बाल आयोग का छापा, हिंदू बच्चों के पास मिली बाइबिल, बच्ची से यौन शोषण का मामला

जीवन प्रकाश और उसकी पत्नी बोले हिंदू धर्म तुम्हारे लिए क्या करता है ? तुम ईसाई धर्म अपना कर ईशा मसीह को अपना लो तो तुम्हें 10 हजार रुपए महीना मिलेगा। घर का कोई भी व्यक्ति बीमार पडे़गा तो उसे फ्री इलाज दिया जाए। तुम लोगों की शादी फ्री में कराई जाएगी और बच्चों को फ्री में पढाई का इंतजाम किया जाएगा। साथ ही दोनों से प्रार्थना भी करवाया गया। उन्होंने कहा कि यदि ईसाई धर्म नहीं स्वीकार करते हो तो तुम्हारे घर में तरह-तरह की परेशान और कष्ट होता रहेगा।

दमोह स्कूल मामले में बड़ा खुलासा: प्राचार्य हिन्दू से बनी मुस्लिम, संचालक के पास हजारों एकड़ जमीन, बाल आयोग को मिले कई अहम सबूत

शनिवार की दोपहर एक बार फिर जीवन प्रकाश और शोभा प्रकाश ने सीआरओ दफाई के निवासी धनंजयन सिंह के घर में बुलवाए। धनंजयन सिंह को पैरालायसिस की बीमारी है उसको भी ईसा मसीह की प्रार्थना करके बोले कि तुम भी धर्म परिवर्तन कर लो। तुम लोगों को भी फ्री में इलाज, पढाई और बच्चों की शादी कराया जाएगा और महीना में पैसा भी मिलेगा। तुम्हारा हिन्दू धर्म तुम्हारे लिए करता ही क्या है? ईसाई धर्म में बहुत कुछ फायदा है। कहा कि अब तुम्हे हमारे साथ ईसाई धर्म का प्रचार करना होगा और तुम्हें जय श्रीराम नहीं बोलना है हालेलुया बोलना है।

बाल संरक्षण गृह की आड़ में धर्मांतरणः बच्चों से जबरदस्ती ईसाई प्रार्थना का मामला, चिल्ड्रन होम चलाने सरकार से मिल रही थी राशि, आयोग ने दर्ज कराई FIR

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus