ललित ठाकुर, राजनांदगांव. महिला की कब्र खोदकर अवैध रेत उत्खनन करने वाले आरोपियों को अंततः पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की चेतावनी के बाद गिरफ्तार कर लिया है. डॉ रमन सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी कलेक्टर को दी थी.
राजनांदगांव जिले में अवैध रेत उत्खनन का कारोबार काफी जोर-शोर से चल रहा है. कई बार क्षेत्र के लोगों ने अवैध रेत उत्खनन की शिकायत कर चुके हैं, इसके बाद भी खनिज विभाग इस ओर कार्रवाई नहीं कर रही. इसकी वजह से रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है. अवैध रेत उत्खनन का प्रमाण बीते 12 जून को सामने आया, जब रेत तस्करों ने राजनांदगांव जिले के ग्राम मोखला-जंगलेश्वर के समीप शिवनाथ नदी से अवैध रेत उत्खनन करते हुए एक महिला की कब्र ही खोद डाली और उसके शव को राजनांदगांव के रॉयल किड्स स्कूल के समीप रेत में भरकर ले आए.
रेत में महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने महिला की शिनादगी की और इसके बाद मृतिका सतरूपा साहू के पुत्र महेश्वर साहू ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ अपनी मां की कब्र खोदने को लेकर एफआईआर दर्ज कराया, लेकिन आरोपियों का पता चलने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं की गई.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने आंदोलन की दी थी चेतावनी
इसके बाद मामला पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह तक पहुंचा और डॉ. रमन सिंह ने इस मामले में राजनांदगांव कलेक्टर को रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने कहा और ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं इस मामले में राजनांदगांव के नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल ने कहा कि अवैध रेत उत्खनन कर महिला का शव कब्र से निकालने वाले वाहन चालक और वाहन मालिक पर कार्रवाई की गई है.
जेसीबी ऑपरेटर और मालिक पर अब तक कार्रवाई नहीं
अवैध रेत तस्करी करते हुए महिला का शव अपने वाहन में भरकर लाने वाले आरोपी मोहारा निवासी हाईवा वाहन स्वामी कैलाश देवागन और ग्राम मचानपार निवासी वाहन चालक राजेन्द्र पटेल को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपियों के विरूद्ध अवैध रूप से रेत उत्खनन करना और रेत खनिज चोरी करना पाए जाने पर खान खनिज अधिनियम की धाराओं तहत कार्रवाई की गई है, लेकिन अभी भी जेसीबी से महिला की कब्र खोदने वाले जेसीबी ऑपरेटर और मालिक पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक