नई दिल्ली. ब्रिटेन की अपनी यात्रा के दूसरे दिन शिक्षा मंत्री आतिशी ने लंदन के टोलगेट प्राइमरी स्कूल का दौरा किया. टोलगेट प्राइमरी स्कूल, लंदन में कम आय वाले समूहों और विविध सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के बच्चों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने वाला एक कम्युनिटी आधारित स्कूल है.
शिक्षा मंत्री आतिशी के मुताबिक, टोलगेट प्राइमरी स्कूल के दौरे का मकसद दिल्ली में एमसीडी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना है. हमने स्कूल में उनके अनुठे प्रयोगों को समझा.
उन्होंने कहा टोलगेट प्राइमरी स्कूल के अनूठे मॉडल से सीखकर हमें अपने एमसीडी स्कूलों को नया रूप देने और हमारे छात्रों के लिए अनुकूल सीखने का माहौल बनाने में मदद मिलेगी. दिल्ली सरकार के स्कूलों की सफलता के बाद, हमारा फोकस अब एमसीडी स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाने पर है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के एमसीडी स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए हम विश्व के उच्च शिक्षण संस्थानों से सीख रहे है. अब वो दिन दूर नहीं जब नर्सरी दाखिले के लिए निजी स्कूलों के बजाय एमसीडी के स्कूलों के बाहर लंबी कतारें लगेंगी.