नई दिल्ली/देहरादून. फाइनेंस कंपनी खोलकर डेढ़ गुना मुनाफे का लालच देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी दिल्ली पुलिस का बर्खास्त सिपाही है. देहरादून पुलिस ने उसपर 50 हजार का इनाम घोषित था. आरोपी करीब चार साल से फरार चल रहा था.
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि हरियाणा में रोहतक जिले के गांव खेड़ीसाद सांपला निवासी जोगिंदर सिंह ने अपने सात साथियों के साथ रायवाला में एयरवेज इंटरप्राइजेज नाम से फाइनेंस कंपनी खोली थी. लोगों को आरोपी 15 दिन में किस्त के आधार पर डेढ़ गुना रुपये वापस करने का लालच देते थे. कई लोगों ने अपनी जमा पूंजी इस कंपनी में लगा दी. आरोपियों ने वादे के अनुसार लोगों को पैसे नहीं लौटाए थे.