बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी हाईपावर कमेटी के आदेश पर रोक लगाने के लिए आज हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते हैं. बुधवार की शाम ही अजीत जोगी अमरकंटक से बिलासपुर रवाना हो गए थे. सुत्रों के मुताबिक जोगी बिलासपुर में बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक बड़े वकील के यहां पहुंचे और वहीं रात 12 बजे तक बैठे रहे. माना जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने अपनी याचिका की तैयारी पूरी कर ली है.
आज लग सकती है याचिका
सुत्रों के हवाले से जो जानकारी लल्लूराम डॉट कॉम को मिल रही है, उसके मुताबिक अजीत जोगी गुरुवार को ही हाईकोर्ट में याचिका लगाने की पूरी तैयारी में हैं. अगर तैयारियों में कोई कमी होगी तो याचिका शुक्रवार को लगाई जाएगी.
कैविएट भी आज दाखिल होने की संभावना
इस मामले में याचिकाकर्ता नंदकुमार साय और संतकुमार नेताम की तरफ से कैविएट भी आज दाखिल होने की संभावना है ताकि बिना उनके पक्ष को सुने कोर्ट से स्टे न मिले.
इस मामले में राज्य सरकार की भूमिका पर भी सबकी नज़र है. कोर्ट में उसका क्या रुख रहता है.
अमित को विधायकी से हटाने की मांग
इधर, सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र पांडेय इस आदेश को लेकर अमित जोगी की विधायकी को लेकर सवाल उठाए हैं. वीरेंद्र पांडेय का कहना है कि जब अजीत जोगी के मामले में छानबीन समिति का ये फैसला आ गया है कि वो आदिवासी नहीं हैं तो अमित जोगी कैसे आदिवासी हो सकते हैं. उनका कहना है कि अमित जोगी ने चुनाव आदिवासियों के लिए सुरक्षित सीट से जीता है लिहाज़ा उनकी सदस्यता खत्म करनी चाहिए. वीरेंद्र पांडेय इस मामले में अजीत जोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में भी हैं.