कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में कथित बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा की रिवाल्वर से बीते शुक्रवार को एक लड़की को गोली मारने का मामला सामने आया था। जिसके बाद युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है, उसका अस्पताल में इलाज जारी है। इस बीच घायल अवस्था में ही युवती का बयान सामने आया है। युवती ने अपने बयान में कहा कि प्रियांश ने ही उसे गोली मारी थी, लेकिन गोली क्यों मारी इसका कारण घायल युवती देविका को भी नहीं पता है। 

MP: भाजपा नेता की रिवाल्वर से युवती को लगी गोली, घटना के बाद CCTV फुटेज लेकर फरार हुआ बीजेपी नेता

एमबीए की पढ़ाई कर रही देविका

मिली जानकारी के अनुसार, देविका ठाकुर और प्रियांश विश्वकर्मा के बीच में लंबे समय से दोस्ती थी। फिलहाल, देविका एमबीए की पढ़ाई कर रही है जो जबलपुर के राइट स्थित मकान में रहती है। दोनों की दोस्ती के बारे में देविका के घर में भी पता था। बता दें कि प्रियांश रेत और जमीन की प्लाटिंग का काम करता है।

फफक कर रो पड़े कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग: पंडित प्रदीप मिश्रा की विदाई पर हुए भावुक, वायरल हुआ VIDEO

घटना के बाद CCTV फुटेज लेकर फरार हुआ बीजेपी नेता

घटना के बाद भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा ऑफिस के सीसीटीवी फुटेज और रिवाल्वर लेकर फरार हो गया है। वहीं, प्रियांश के बारे में सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका प्लाटिंग को लेकर भी कई जगह विवाद हुआ है। कम पैसे में दूसरों की जमीन पर कब्जा कर उस पर प्लाटिंग करने जैसे आरोप भी उसपर लगते रहे हैं। फिलहाल प्रियांश विश्वकर्मा की तलाश की जा रही है। जबलपुर के संजीवनी नगर थाना इलाके में रहता है भाजपा नेता।   

कांग्रेस ने आरोपी बीजेपी नेता प्रियांश को बचाने का लगाया आरोप

इधर इस गोलीकांड के बाद कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश महामंत्री सौरभ नाटी शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस बीजेपी के दबाव में काम कर रही है। इसलिए जानबूझकर मामूली धारा लगाकर आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस ने मांग करते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। अगर पुलिस ऐसा नहीं करती है, तो महामंत्री ने आंदोलन की चेतावनी दी है। 

JABLPUR GOLIKAND

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus