बरेली. सुभाषनगर में एक्सिस बैंक का ATM खराब होने से भारी मात्रा में नोट उगलने लगी. इस मशीन से फीड रकम से ज्यादा रुपए निकलने लगे. यह जानकारी मिलते ही रुपए निकालने के लिए ग्राहकों की लंबी कतार लग गई. कंपनी के एटीएम बंद करने से पहले ही दो दिन में 5.27 लाख की ज्यादा रकम निकाल ली.

बताया जा रहा है कि कंपनी ने इन सभी लोगों का डाटा जुटाकर कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि सीएमएस इंफो सिस्टम्स लिमिटेड एक्सिस बैंक के एटीएम में कैश डालने का काम करती है. बताया जा रहा है कि बरेली के सुभाषनगर स्थित एक्सिस बैंक का एटीएम 14 जून को खराब हो गया, जिसके कारण उसमें से निर्धारित से ज्यादा रकम निकलनी शुरू हो गई.

इसे भी पढ़ें – ATM मशीन में कैश डालने आया था कर्मचारी, पिस्टल के बल पर 15 लाख की नकदी लूट ले गए लुटेरे

एटीएम पर रकम निकालने वालों को जानकारी हुई तो उन्होंने कई बार ट्रांजेक्शन कर ज्यादा रकम निकाल ली. 15 जून को उन्हें सूचना मिली तो ATM को बंद करा दिया गया, लेकिन तब तक पांच लाख 27 हजार दो सौ रुपए ज्यादा निकाले जा चुके थे. इस गड़बड़ी का कुछ लोगों ने ज्यादा फायदा उठाया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक