जकार्ता। जोरदार फार्म में चल रही सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने रविवार को इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर-1000 टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया. खिताबी मुकाबले में सात्विक-चिराग ने मलेशिया के आरोन चिया और वूई यिक सोह को 21-17, 21-18 से हरा दिया. इसके साथ ही सुपर-1000 टूर्नामेंट जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई.

फाइनल मुकाबले के दौरान पहले गेम की शुरुआत में सात्विक-चिराग ने लड़खड़ाने के बाद अपनी गति पकड़ी और गेम इंटरवेल ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बना ली. इसके बाद भारतीय जोड़ी ने अपना दबदबा कायम रखा और आराम से पहला गेम जीत लिया. दूसरे गेम में सात्विक-चिराग ने शानदार शुरुआत की, हालांकि, मलेशियाई जोड़ी ने बाद जरूर कमबैक किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. यह फाइनल मुकाबला 43 मिनट तक चला.

विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज भारतीय जोड़ी ने पहली बार किसी सुपर-1000 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी. सात्विक-चिराग सुपर-1000 खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है. सात्विक-चिराग ने सेमीफाइनल में कोरिया के मिन ह्युक कांग और सेउंग जे सेओ की जोड़ी को 17-21 21-19 21-18 से मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी.