सूरजपुर। कुदरगढ़ में हुए हत्या के आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार लिया है. आरोपी दोस्त ही निकला. शराब पिलाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. पत्थर से गले में मारकर की वारदात को अंजाम दिया गया था. 14 तारीख को हत्या की गई थी. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामले की जांच में खुलासा किया है.

पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से दोनों दर्शन के लिए आए थे. इसी बीच विवाद हो गया. जहां एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. कुदरगढ़ दर्शन के लिए दोनों आए थे. जहां हत्या की कहानी शुरू हुई थी.

पुलिस ने बताया कि ग्राम कुदरगढ़ निवासी बच्चा लाल ने चौकी में सूचना दी. देवी धाम जाने वाले रास्ता में केतकी झरिया के पास जलहली के किनारे डबरी में एक व्यक्ति मृत पड़ा है. सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा और अज्ञात मृतक की शिनाख्ती किए जाने पर जानकारी हुई.

वह बबलू उर्फ इबरार खान पिता मोहम्मद अहमद उम्र 41 वर्ष निवासी कोतमा, जिला अनुपपुर का है। चौकी कुदरगढ़ पुलिस के द्वारा जांच के दौरान मृतक के पीएम रिपोर्ट में उसकी मृत्यु हत्यात्मक लेख किए जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 27/23 धारा 302, 201 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया.

चौकी कुदरगढ़ पुलिस ने विवेचना के दौरान घटना दिनांक को धाम में दर्शन करने आए संदेही कोतमा निवासी संतोष डोमार को पकड़ा. पूछताछ पर उसने बताया कि मृतक उसका दोस्त था और उसका घर आना-जाना था. इसके घर में नहीं रहने पर भी मृतक उसके घर आता-जाता था, जिससे संदेह था कि उसकी पत्नी के साथ मृतक का अवैध संबंध है.

इसी बात को लेकर पूर्व में दोनों के बीच झगड़ा-विवाद हुआ था, जिस कारण यह मृतक से रंजीश रखता था. दिनांक 14.06.23 को इसका और मृतक के बीच कुदरगढ़ में झगड़ा-विवाद हुआ और इस दौरान यह गिर गया, जिससे हाथ-पैर में चोट आई.

इसी दौरान इसने पत्थर उठाकर मृतक के गले में मारकर हत्या कर दी. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जब्त कर आरोपी संतोष डोमार पिता दुर्गा प्रसाद उम्र 40 वर्ष निवासी कोतमा, जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus