निलमराज शर्मा, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पुलिस अधीक्षक के एक कार्यक्रम के दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक महिला गांव में शराब बिकने की बात कर रही है। जिसके बाद एसपी साहब कहते नजर आ रहे है कि आप लोग शराब बेचने वालों को पकड़ों हम कार्रवाई करेंगे, जिला बदर करेंगे।   

जॉब कार्ड बन गए जेब कार्ड: जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष का परिवार बना मनरेगा मजदूर, मजदूरी के नाम पर बिना काम मोटी रकम का भुगतान

लेकिन अब यहां सवाल उठता है कि पुलिस और आबकारी के रहते हुए आम जनता क्यों कार्रवाई करेगी ?जनता कैसे शराब माफियाओं से लड़ेगी ? इस कार्यक्रम में पन्ना कलेक्टर भी बैठे हुए नजर आ रहे है। हालांकि इस दौरान जिला पंचायत के एक अधिकारी महिला को बोलने से रोकते हुए बैठने के लिए कह रहे है। 

कांग्रेस ऑफिस में दे दना दन, Video: प्रभारी के सामने भिड़े कार्यकर्ता, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां

हालांकि वायरल हो रहा ये वीडियो 8 से 10 पुराना है, और जनपद पंचायत शाहनगर अंतर्गत एक गांव का है। जिसमे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया था था, जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई थी। इसी दौरान एक महिला ने शराब से जुड़ा सवाल पुलिस अधीक्षक से किया था।

 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus