Karan Deol Wedding: सनी देओल के बेटे और एक्टर करण देओल (Karan Deol) 18 जून को दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे. शादी के पहले संगीत की कुछ झलकियां सोशल मीडिया में छाई हूं है. जिसमें करण के पिता सनी देओल (Sunny Deol) और दादा धर्मेंद्र जमकर माहोल बनाते नजर आए हैं.
देखते रह गए लोग
संगीत में सनी ने जो किया उसे लोग देखते रह गए। सनी देओल संगीत सेरेमनी में फिल्मों वाले लुक में नजर आए. वह फिल्म गदर के तारा सिंह ने लुक में दिखाई दिए. फंक्शन में जब उनकी सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ का गाना ‘मैं निकला गड्डी लेके’ बजाया गया तो उन्होंने इसपर जमकर डांस किया. यह वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है. आपको बता दें की सनी की फिल्म ‘गदर’ का सीक्वेल ‘गदर 2’ इसी साल 11 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है.
धर्मेंद्र ने किया यमला पगला दीवाना
धर्मेंद्र भी अपने पोते करण की संगीत सेरेमनी में डांस करने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने अपने पोते और दूल्हे राजा करण देओल के साथ अपने ही फिल्म के गाने ‘यमला पगला दीवाना’ पर जमकर डांस किया. यह पल पूरे परिवार के लिए बेहद खुशी भरा रहा. अपने दादा का यह परफारमेंस देख के दुल्हेराजा भी खुश हो गए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें