भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक एक्सयूवी700 को अब ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च कर दिया है. इस एसयूवी की भारत सहित विदेशों में भी भारी डिमांड है. ऑस्ट्रेलिया स्पेक एक्सयूवी700 को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है. वहां इसके 7-सीटर वर्जन की बिक्री होगी. ऑस्ट्रेलिया में इसके AX7 और AX7L वेरिएंट को लॉन्च किया गया है. महिंद्रा अपनी इस कार पर 7 साल या 1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी ऑफर कर रही है.
भारतीय करेंसी में देखें तो ऑस्ट्रेलिया में एक्सयूवी700 की कीमत 20.72 लाख रुपये से 22.41 लाख रुपये के बीच है. एसयूवी के दोनों वेरिएंट्स 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ और एडीएएस जैसे फीचर्स के साथ पेश किये गए हैं.
इंजन और पॉवरट्रेन
महिंद्रा एक्सयूवी700 के पावरट्रेन की बात करें तो, इसमें एक 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन उपलब्ध है. जिसमें क्रमशः 200PS पॉवर/380Nm टॉर्क और 185PS पॉवर/ 450Nm टॉर्क आउटपुट मिलता है. भारत में यह 5 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है. इन दोनों इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. AX7 और AX7L वेरिएंट वैकल्पिक ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है.
सेफ्टी फीचर्स
XUV700 में दिए जाने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग (डुअल, फ्रंट-साइड और कर्टन), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल, रोल स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी/ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट और एंटी-लॉक शामिल हैं.
ये SUV को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) के साथ आती है. Mahindra XUV700 को 7 साल/150,000 किमी की वारंटी के साथ पेश कर रही है. कंपनी ने यह भी कहा कि इसी अवधि के लिए 24/7/365 रोडसाइड असिस्टेंस प्लान शामिल किया जाएगा.
किससे होता है मुकाबला
भारत में इस कार का मुकाबला टाटा सफारी और एमजी हेक्टर जैसी एसयूवी से होता है. टाटा सफारी में एक 2.0L टर्बो डीजल इंजन मिलता है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- IPL 2025: नीलामी के बाद कैसी दिख रहीं सभी 10 टीमें, जानिए किसने किसे खरीदा
- Bihar Rape Case : सहरसा में 7 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार
- Nubia Watch GT स्मार्टवॉच लॉन्च, दमदार बैटरी और एडवांस फीचर्स के साथ ये हैं खुबियां
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन धुरंधरों को नहीं मिला खरीदार, लिस्ट में वार्नर समेत ये स्टार शामिल
- अमृतसर में पुलिस स्टेशन के बाहर IED मिलने से हड़कंप, बड़ी साजिश की आशंका