दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. ये घटना यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में हुई. जानकारी के मुताबिक आरोपी और पीड़ित रविवार को कॉलेज में कोई स्पेशल क्लास करने आए थे. इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. दोनों ओर से हुई इस भिड़ंत में निखिल चौहान नाम के छात्र को चाकू लगा, जिसकी मौत हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट कॉलेज के पास की है. आरोपी की पहचान कर ली गई है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. वहीं चाकू लगने से मृत छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
विवाद के कारण निखिल की प्रेमिका को बताया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि हत्या के पीछे यही कारण हो सकता है. क्योंकि करीब एक हफ्ते पहले कॉलेज में निखिल की गर्लफ्रेंड के साथ किसी ने बदतमीजी की थी. इस दौरान भी दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जिसके बाद ही सही कारण का पता चलेगा.