Rajasthan News: बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बीसूका की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान डॉ. चंद्रभान ने बीस सूत्री कार्यक्रम और राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अधिक से अधिक जुर्माना राशि वसूली जाए।
बैठक में डॉ. चन्द्रभान ने बीसूका की जिला स्तरीय प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए मनरेगा 2022-23 और 2023-24 की प्रगति की समीक्षा करते हुए मनरेगा में औसत राशि बढाने तथा अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति को अच्छा बताते हुए आगामी कार्य योजना के संबंध में जानकारी ली। पंचायती राज विभाग से जुड़े लम्बित कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देते हुए उन्होंने आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, पालनहार योजना में और बेहतरीन कार्य करने की आवश्यकता जताते हुए डॉ. चन्द्रभान ने नियमित रूप से आंगनबाडी केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, इंदिरा रसोई निरीक्षण के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में डॉ. चन्द्रभान ने वन विभाग की ओर से किए जाने वाले पौधारोपण का दायरा बढाते हुए वन क्षेत्रों के साथ-साथ अन्यत्र स्थानों पर भी पौधारोपण के निर्देश देते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विद्युत वितरण व्यवस्था में आवश्यक सुधार करते हुए अधिकाधिक विद्युत कनेक्शन देने के निर्देश दिए। फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए डॉ. चन्द्रभान ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अधिक से अधिक जुर्माना राशि वसूली जाए। न्यायालयों में ऐसे प्रकरणों में गंभीरतापूर्वक पैरवी की आवश्यकता जताते हुए उन्होंने कहा कि किसी निर्दोष को सजा नहीं नहीं मिले, इसका भी ध्यान रखा जाए।
सार्वजनिक निर्माण विभाग, रसद, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि विपणन विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए डॉ. चन्द्रभान ने इंदिरा रसोईयों की संख्या बढाने, प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आमजन को अधिकाधिक पट्टे देने, बरसाती पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Today Gold Price In CG : 24 कैरेट सोने का दाम में आया उछाल, जानें कितना बढ़ा सोना …
- Bihar News: रोहतास के 3 प्रखंडों में हो रहा पैक्स चुनाव, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
- राहुल गांधी के बाद अब BJP महिला MLA का माइक बंद, बंगाल विधानसभा में बोलते समय हुआ माइक बंद, बीजेपी विधायकों का हंगामा; वॉकआउट- BJP Woman MLA Mic Switched Off
- भाजपा नेता का बेटा युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाया, हिंदू जागरण मंच के लोग लेकर पहुंचे थाने, लव जिहाद का लगा आरोप
- दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मनमोहन सुप्रीम कोर्ट के जज बनेंगे? कॉलेजियम की सिफारिश