सत्यपाल राजपूत, रायपुर. डॉक्टर योगेश शिवहरे ने संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर का पदभार ग्रहण किया. उन्होंने कहा, अपने कार्य के प्रति लापरवाह कर्मचारी सावधान हो जाएं. प्रशासनिक कसावट प्राथमिक जिम्मेदारी है. शिक्षा में लापरवाही का कोई गुंजाइश नहीं होगा. शिक्षा में गुणवत्ता के लिए पूरी कोशिश होगी.

डॉक्टर योगेश शिवहरे ने कहा कि अकादमिक परिवर्तन को लेकर पहले काम किया जाएगा. साथ ही जो शिक्षकों को उनके वरिष्ठता और प्रमोशन को लेकर आकांक्षाएं हैं उसको लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. रायपुर संभाग में अकादमिक परिवर्तन लाना ही प्राथमिक कार्य होगा. सभी शिक्षकों से उम्मीद है कि अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएं. अपने सारे जिम्मेदारी सारे कार्य समय पर ही खत्म कर लें.

डाॅ. शिवहरे ने कहा, रायपुर संभाग के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं की जाएगी. हमें उम्मीद है कि सभी शिक्षक स्कूलों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देंगे.