Maruti Suzuki Invicto Booking: मारुति सुजुकी अपनी आगामी 7 सीटर प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो की बुकिंग आज से शुरू कर चुकी है. टोयोटा की पॉपुलर एमपीवी इनोवा हाइक्रॉस के री-बैज्ड वर्जन के रूप में आ रही इनविक्टो को बीते दिनों टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया और यकीन मानें कि यह देखने में शानदार है.
अर्टिगा और एक्सएल 6 के बाद इनविक्टो मारुति सुजुकी की तीसरी एमपीवी है, और इसकी कीमत कंपनी की बाकी गाड़ियों के मुकाबले सबसे ज्यादा होगी. आगामी 5 जुलाई को इनविक्टो की कीमत का खुलासा होगा और फिर इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी. चलिए, आपको मारुति सुजुकी इनविक्टो के बारे में विस्तार से बताते हैं.
कैसी होगी डिजाइन?
लुक और डिजाइन की बात करें तो Maruti Suzuki Invicto में दो-स्लेट क्रोम ग्रिल, बम्पर-माउंटेड एलईडी डीआरएल और चौड़े एयर डैम दिए जाएंगे. इसके अलावा, इस एमपीवी को अलॉय व्हील का एक नया सेट और एक अपडेटेड रियर प्रोफाइल दिया जाएगा.
Maruti Suzuki Invicto संभावित कीमतें
इस गाड़ी की कीमतों की घोषणा 5 जुलाई को होगी. संभावति कीमतों की बात करें तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह पहला Maruti मॉडल होगा, जिसकी कीमत भारत में 20 लाख रुपये से ऊपर हो सकता है.
नई MPV में मिलेंगे ये फीचर्स
Invicto MPV मारुति सुजुकी और टोयोटा के आपसी साझेदारी तैयार की जा रही है. भारतीय बाजार में अगले महीने पेश की जाने वाली यह कार Toyota Innova Hycross के प्लेटफार्म पर आधारित है. उम्मीद है कि इसमें कई अहम खूबियां देखने को मिलेगी और ग्राहकों को नई कार काफी अट्रैक्ट करेगी. फीचर की बात करें तो इस थ्री-रो MPV में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस होगा. इसमें लॉर्ज पैनोरमिक सनरूफ,एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) समेत तमाम फीचर जोड़े गए होंगे.
बुकिंग डिटेल्स
मारुति सुजुकी इनविक्टो एमपीवी को खरीदने के इच्छुक ग्राहक 25,000 रुपये की राशि का भुगतान कर इसकी बुकिंग कर सकते हैं. ग्राहक इसे मारुति सुजुकी की वेबसाइट या डीलरशिप की नेक्सा डीलरशिप के जरिए बुक कर सकते हैं.