दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह मौसम सुहावना हो गया है. दिल्ली-NCR में बारिश हुई है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने कहा कि 26 जून तक पूरे उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश तथा इस महीने के अंत तक पूरे देश में मॉनसून सक्रिय हो जाएगा.
विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम है, जबकि बिपारजॉय तूफान का असर ज्यादा है. बारिश के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया.
आज हो सकती है बूंदाबांदी
मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी बूंदाबांदी हो सकती है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. अगले चार-पांच दिन मौसम की इन्हीं गतिविधियों की वजह से दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत रहेगी.
कई राज्यों में चली बड़े पैमाने पर लू
इस साल मुख्यतया छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश तेलंगाना, ओड़िशा, आंध्र प्रदेश और तटीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर लू चली. यहां अधिकतम तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री तक ऊपर रहा.
तमिलनाडु में भारी बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कई शहरों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा कि चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में अगले कुछ घंटों भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, तीन घंटे के दौरान थिरवल्लुर, क्लैनई, कांचीपुरानी और चेंगलपट्टू जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश और हल्की बारिश होने की संभावना है.