PM Narendra Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीअमेरिका और इजिप्ट दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरे में रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर बयान जारी किया है. साथ ही इस दौरे के पीछे का असल मकसद को भी उन्होंने बताया. पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति और बिजनेस लीडर्स से मुलाकात करने की जानकारी भी साझा की है.

बता दें कि, PM मोदी ने अमेरिका रवाना होने से पहले ट्वीट कर कहा, ‘यूएसए के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं न्यूयॉर्क शहर और वॉशिंगटन डीसी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा. इन कार्यक्रमों में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बातचीत, अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना और बहुत कुछ शामिल हैं.

उन्होंने आगे कहा, ‘यूएसए में मुझे बिजनेस लीडर्स से मिलने, भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के विचारकों से मिलने का अवसर भी मिलेगा. हम व्यापार, वाणिज्य, नवाचार, प्रौद्योगिकी और ऐसे अन्य क्षेत्रों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भारत-यूएसए संबंधों को गहरा करना चाहते हैं.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें