CG News: प्रतीक चौहान. रायपुर. भाटागांव क्षेत्र में मैकेनिक का काम करने वाले युवक जुगल किशोर का करीब 4 एकड़ का खेत दुर्ग जिले के टोला घाट में पड़ता है. उसके खेत की करीब 2 एकड़ जमीन भारत माला परियोजना के तहत केंद्र सरकार ने ली.
इसके एवज में उसे करीब 90 लाख रूपए का मुआवजा मिलना था. लेकिन एसडीएम के बाबू ने इस मुआवजे के एवज में 1 लाख रूपए की रिश्वत मांगी. जिसके बाद मैकेनिक ने लल्लूराम डॉट कॉम से अपनी पीड़ा जाहिर की.
लल्लूराम डॉट कॉम की टीम मैकेनिक जुगल किशोर के साथ एसडीएम ऑफिस पहुंची जहां बाबू एसके श्रीवास से 75 हजार में डील फाइनल हुई. लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने इस सौदे के बाद स्टिंग किया और बाबू को एडवांस के रूप में प्रार्थी ने 10 हजार रूपए दिए. पैसे लेते हुए बाबू लल्लूराम डॉट कॉम के कैमरे में कैद हो गया. लेकिन जैसे ही उसने देखा कि वो कैद हो गया है उसने तत्काल वो पैसे खिड़की से बाहर फेंक दिए. इसके बाद उसने तत्काल बाथरूम में जाकर हाथ धो लिया, संभवतः उसे ये लगा कि किसी एजेंसी ने उसे ट्रैप कर लिया है, इसके बाद टीम ऑफिस के पिछले हिस्से में पैसे लेने गई तो बाबू अपने ऑफिस से ही बाहर गायब हो गया.
बाबू ने खुलावाया अकाउंट, एटीएम और पासबुक रख लिया अपने पास
उक्त बाबू ने प्रार्थी की मां के नाम से खुलवाए गए नए अकाउंट के सारे दस्तावेज अपने पास ही रखे हुए है. जबकि प्रार्थी ने बाबू से ये पहले भी कहा कि उसका बैंक अकाउंट खुला हुआ है, वो मुआवजा राशि उसी अकाउंट में ट्रांसफर कर दें.
लेकिन बाबू नहीं माना और उसने नया अकाउंट खुलवाकर एटीएम और पासबुक अपने पास रखा हुआ है. लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने तत्काल इस पूरे घटना की जानकारी एसडीएम विपुल गुप्ता को फोन में दी, उन्होंने कहा कि वे अभी दिल्ली ट्रेनिंग में गए हुए है, वे वहां से लौटकर इस पूरे प्रकारण की जांच करवाएंगे.
देखें स्टिंग का पूरा वीडियो
सुने क्या कह रहा है पीड़ित मैकेनिक, स्टिंग अगले वीडियो में…