कुमार इंदर, जबलपुर। योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जबलपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने धर्मपत्नी के साथ उमा घाट पर विधि-विधान से मां नर्मदा की महा आरती की। इससे पहले उन्होंने भेड़ाघाट जाकर धुआंधार जलप्रपात भी देखा। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, लोकसभा के मुख्य सचेतक व सांसद राकेश सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी उनके साथ मौजूद रहे।
गौरी घाट में नर्मदा पूजन और महा आरती के पहले उनका परंपरागत रूप से स्वागत किया गया। नर्मदा पूजन के मौके पर गौरीघाट को आकर्षक विद्युत साज-सज्जा से सजाया गया था, जहां देश के उपराष्ट्रपति सपत्नीक काफी देर तक बैठे रहे और नर्मदा पूजन के साथ ही विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के गवाह बने। इस दौरान आयोजकों ने उन्हें नर्मदा के गौरीघाट तट पर नर्मदा पूजन और नित्य नर्मदा आरती के संबंध में अहम जानकारियां दी।
नर्मदा महा आरती में शामिल होने से पहले देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार की शाम जैसे ही विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट पहुंचे तो जल प्रपात धुआंधार को देखकर आनंदित हो गए। उपराष्ट्रपति ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल का हाथ पकड़ा और खुशी-खुशी भेड़ाघाट में धुआंधार का दीदार किया। उपराष्ट्रपति ने धुआंधार जल प्रपात को देखकर कहा कि सच में यह विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। उपराष्ट्रपति ने पत्नी के साथ जूस और छाछ भी पी। बता दें कि उपराष्ट्रपति धनखड़ बुधवार सुबह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम शिवराज भी जबलपुर पहुंच गए हैं।
चेहरे पर पानी फेंकने को लेकर विवाद: चाकू गोदकर युवक की हत्या, अवैध संबंध की भी बात आई सामने
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जबलपुर में आयोजित मुख्य आयोजन का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम
6.00 बजे राष्ट्रगान से होगी कार्यक्रम की शुरुआत
6.8 बजे से 6.14 बजे तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्बोधन
6.14 बजे से 6.20 बजे तक राज्यपाल का सम्बोधन
6.20 बजे से 6.40 बजे तक प्रधानमंत्री का सम्बोधन
6.40 बजे से 7.00 बजे तक उपराष्ट्रपति का सम्बोधन
7.00 से 7.45 बजे तक योगाभ्यास
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक