नई दिल्ली . नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मनोरंजन के लिए दूसरा गेमिंग जोन खुल गया है. अजमेरी गेट की तरफ हॉल की पहली मंजिल पर यह जोन बना है. यहां 3 वर्षीय बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक गेम का आनंद ले सकते हैं.
इससे पूर्व अप्रैल में आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर गेमिंग जोन खुल चुका है. जल्द ही निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर तीसरा गेमिंग जोन खोलने की तैयारी है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तीन हजार फीट में गेमिंग जोन तैयार किया गया है. इसमें न केवल रेल यात्री बल्कि कोई भी शख्स बिना प्लेटफॉर्म टिकट लिए जा सकता है. इस जोन में प्रवेश के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं है.
गेमिंग जोन में फ्री एंट्री
वहीं रेलवे सूत्रों ने बताया कि कई बार स्टेशन पर गाड़ियों की देरी के चलते यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर गाड़ी का इंतजार करना पड़ता है. उनके लिए समय काटना बेहद मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अब वह रेलवे स्टेशन पर गेमिंग जोन में जाकर अपना मनपसंद गेम खेल टाइम पास कर सकते हैं. इसमें प्रवेश निःशुल्क होगा, लेकिन गेम खेलने के लिए कीमत चुकानी होगी.
यहां केवल गेम खेलने या हॉरर मूवी देखने के लिए शुल्क देना होगा. यहां शुरू हुए गेम्स की कीमत 50 से 250 रुपये तक रखी गई है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि ट्रेनों की देरी के चलते कई बार यात्रियों को इंतजार करना पड़ता है. इस दौरान वहां उनके मनोरंजन का कोई बेहतर साधन नहीं होता, जिसके चलते उनके लिए समय बिताना मुश्किल होता है. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली के तीन रेलवे स्टेशनों पर गेमिंग जोन बनाने की मंजूरी रेलवे ने दी है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भारत का दूसरा ऐसा स्टेशन है, जहां पर इतना बड़ा गेमिंग जोन खुला है. यहां मॉल के मुकाबले इसकी कीमत भी कम रखी गई है.
आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर गेमिंग जोन चलाने वाले दिवाकर मिश्र ने बताया कि भारत के किसी भी रेलवे स्टेशन पर इतना बड़ा गेमिंग जोन अभी तक नहीं बना है. आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर बना यह पहला गेमिंग जोन है, जहां इतनी बड़ी संख्या में खेलने के लिए गेम उपलब्ध कराए गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी सॉफ्ट प्ले, किड्स डॉलफिन, किड्स बाइक, किड्स हॉर्स, 30 इंच मॉड्यूल कार, मूविंग बास्केट बॉल, डॉल कैचर, बॉक्सिंग, बॉल पूल, इंटरेक्टिव शूटिंग आदि गेम यहां खेलने के लिए उपलब्ध हैं. मौजूदा गेम खेलने की कीमत 50 से 200 रुपये तक रखी गई है. इसकी कीमत मॉल के मुकाबले कम रखी गई है, जिससे ज्यादा संख्या में आकर लोग उपलब्ध गेम का लुत्फ उठा सकें.