Adani Share Price: अदानी ग्रुप के लिए यह महीना अच्छा साबित नहीं हुआ है. महीने के दौरान, अधिकांश सत्रों में अडानी समूह के शेयर रेंज-बाउंड और नुकसान में रहे हैं. इस ट्रेंड में बुधवार को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है और कारोबार के चंद मिनटों में ही अदानी ग्रुप के शेयरों पर दबाव बनता दिख रहा है.
कुछ ही मिनटों में पलट दिया पासा
सप्ताह के तीसरे दिन के शुरुआती कारोबार में अडाणी समूह के ज्यादातर शेयर बढ़त के साथ कारोबार करने लगे, लेकिन कुछ ही मिनटों में स्थिति बदलने लगी. 9:15 पर जब बाजार खुला तो अडानी ग्रुप के लगभग सभी शेयर ग्रीन जोन में थे, लेकिन 9:20 तक ग्रुप के आधे शेयर घाटे में जा चुके थे. यह संकेत दे रहा था कि आज भी उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है. इससे पहले सोमवार को हफ्ते के पहले दिन अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयर नुकसान में बंद हुए थे.
इन शेयरों में मामूली बढ़त है
आज के शुरुआती कारोबार की बात करें तो प्रमुख शेयर अडानी एंटरप्राइजेज सबसे ज्यादा करीब 0.40 फीसदी की बढ़त में है. इसके अलावा अदानी विल्मर, एसीसी सीमेंट, अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हुई है.
इन शेयरों को हुआ नुकसान
वहीं अडानी ट्रांसमिशन 0.50 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में है. अदानी टोटल गैस, अदानी ग्रीन, अदानी पावर और अदानी पोर्ट्स के शेयर भी नुकसान में कारोबार कर रहे हैं.
घरेलू बाजार में अच्छी शुरुआत
घरेलू बाजार ने आज कारोबार की अच्छी शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 160 अंक से ज्यादा के लाभ में है और 63,500 अंक के पार कारोबार कर रहा है. एनएसई निफ्टी शुरुआती कारोबार में 18,850 अंक के स्तर को पार करने में कामयाब रहा है. आज के कारोबार में बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें