रायपुर. शुभ घड़ी में नए कपड़े-गहने पहनने से बिगड़े काम भी बन जाते हैं. सही मुहूर्त में इन्हें धारण कर काम करने से उस काम में सफलता मिलती है. इसके साथ ही अगर आप बहुत ज्यादा नेगेटिव सोचने लगे हैं तो भी नए कपड़े पहनना शुरू कर दें. नए कपड़े आपको उमंग से भर देते हैं. वहीं इसका ग्रहों से भी सीधा संबंध है.
अगर आप सही नक्षत्र में नए कपड़े या गहने पहनेंगे तो स्वास्थ्य संबंधी समस्या सुलझने के साथ ही आर्थिक स्थिति भी सुधर सकती है. जैसे जब चंद्रमा अश्विनी में रहे और उस समय अगर आप कोई नई चीज पहनते हैं तो आपके पास कई और भी नई वस्तुओं के आने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है. इसके अलावा हस्त, चित्रा, विशाखा, अनुराधा, धनिष्ठा, शतभिषा, रेवती नक्षत्र नए कपड़े-गहने पहनने वालों के लिए शुभ और मंगलकारी हैं.
नए कपड़े धारण करने का सही समय
ज्योतिष अनुसार, अगर आप शॉपिंग पर जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो इसके लिए शुक्रवार का दिन सबसे अच्छा माना गया है. दरअसल शुक्र को धन, ऐश्वर्य व सुख, वस्त्र का कारक ग्रह माना जाता है. मान्यता है कि शुक्रवार को नए कपड़े खरीदने पर शुक्र देव प्रसन्न होते हैं और उनकी विशेष कृपा होती है. इस दिन नए कपड़े खरीदने और पहनने से वो लंबे समय तक साथ निभाते हैं, साथ ही शीघ्र ही वस्त्र लाभ होता है. इसीलिए शुक्रवार के दिन नए कपड़े खरीदने चाहिए. वहीं शनिवार और रविवार को नए कपड़े नहीं खरीदने चाहिए. ऐसे नए कपड़े धारण करने के लिए मंगलवार व शनिवार सबसे अशुभ माना गया है. इसके विपरीत शुक्रवार सबसे शुभ, साथ ही बुधवार, गुरुवार व रविवार भी शुभ हैं. ऐसे सोमवार मध्यम शुभ माना जाता है. अगर आप उदास हैं तो पिंक या लाल रंग के कपड़े पहनें, साथ ही सफलता के लिए पीला रंग पहनें.
कब पहनना चाहिए नए गहने
नए कपड़े बिना धोए पहनने से बुध ग्रह का आप पर अशुभ प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे वैज्ञानिक कारणों के अनुसार, बिना धोए कपड़े पहनने से बीमारियों और स्किन इंफेक्शन होने का खतरा भी बना रहता है. कपड़ों की ही तरह शनिवार को नए गहने धारण करना अशुभ, वहीं रविवार, सोम, बुध, गुरु, शुक्रवार शुभ माने गए हैं. वहीं मंगलवार को इसका प्रभाव मध्यम ही रहता है.