गोरखपुर. उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से मौत का सिलसिला जारी है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गर्मी में किसी भी कीमत पर बिजली कटौती न होने पाए. बिजली निगम के अधिकारी और कर्मचारी हर हाल में फाल्ट रोकें. किसी को शटडाउन न दें. हीट स्ट्रोक से बचाव का प्रयास करें, इलाज में दिक्क्त न आने पाए.

बता दें कि तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री मंगलवार को दोपहर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने बैठक में सबसे पहले बिजली कटौती के बारे में जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि तापमान के नीचे आने से स्थिति सुधरी है. पिछली बैठक में मिले निर्देश के बाद कोई शटडाउन नहीं लिया गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि फाल्ट की शिकायत आए तो उसे जल्द से जल्द दुरुस्त कराएं. इसमें लापरवाही नहीं होने पाए.

इसे भी पढ़ें – योग दिवस पर CM योगी ने किया योगाभ्यास, कहा- योग विश्व कल्याण का एक माध्यम है

मुख्यमंत्री ने हीट स्ट्रोक से बचाव के समुचित उपाय करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आम लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जाए. इस दौरान उन्होंने जिले में चल रही विकास परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं को समय से पूरा कराएं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक