International Yoga Day 2023: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने योग को लोकप्रिय बनाने का श्रेय मोदी सरकार को दिया है. कांग्रेस ने पहले एक ट्वीट साझा किया था, जिसमें पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को शीर्षासन में दिखाया गया था. कैप्शन के साथ पंडित नेहरू को धन्यवाद जिन्होंने योग को लोकप्रिय बनाया और इसे राष्ट्रीय नीति का हिस्सा बनाया.

इस ट्वीट को लेकर शशि थरूर ने लिखा कि हमारी सरकार ने यूएन के जरिए योग को अंतरराष्ट्रीय बनाने में योगदान दिया है. इसके साथ उन्होंने पीएमओ इंडिया और एमईए इंडिया को टैग किया. साथ ही यह भी लिखा कि योग को विश्व में हमारे देश की सॉफ्ट पावर के रूप में देखा जा रहा है.

शशि थरूर ने ट्वीट में लिखा ‘ज़रूर’, हमें उनका भी शुक्रिया अदा करना चाहिए जिन्होंने योग को पुनर्जीवित और लोकप्रिय बनाया। इसमें हमारी सरकार, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्रालय शामिल हैं. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ के माध्यम से योग दिवस का अंतर्राष्ट्रीयकरण किया. मैंने पहले भी कहा था कि योग हमारी सॉफ्ट पावर है. पूरी दुनिया में इसे जो पहचान मिल रही है उसे देखकर अच्छा लग रहा है.

इससे पहले पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है, यह पूरी दुनिया को जोड़ता है. उन्होंने कहा कि आज भारतीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे मैं संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में हो रहे योग कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा.

भारत के आह्वान पर 180 से अधिक देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक है. पीएम ने कहा कि 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में जब योग दिवस का प्रस्ताव आया था तो रिकॉर्ड संख्या में देशों ने इसका समर्थन किया था. तब से, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल योग दिवस के कार्यक्रमों को ‘ओशन रिंग ऑफ योगा’ ने और खास बना दिया है. इसका विचार योग के विचार और समुद्र के विस्तार के पारस्परिक सम्बन्ध पर आधारित है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus