रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे प्रदेश में योग अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया. भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने गणमान्य लोगों और आम जनता के साथ सार्वजनिक तौर पर योगाभ्यास किया. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को वैश्विक गौरव दिलाया. उनकी पहल पर विश्व योग दिवस सारी दुनिया में मनाया जा रहा है. मोदी ने भारतीय मनीषियों की धरोहर को विश्व समुदाय के सम्मुख रखकर विश्व कल्याण की दिशा में अभूतपूर्व कदम उठाया है. भारत विश्व गुरु बनेगा, यह इस दिशा में सार्थक शुरुआत है. आज सारी दुनिया भारत की ओर देख रही है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि योग के साथ विकास पर ध्यान, भारत के उत्थान का मंत्र है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को भारत की आध्यात्मिक चेतना के ज्ञान से अवगत कराते हुए विकास के जो द्वार खोले हैं, उनसे प्रभावित विश्व आज भारत को गुरु मान रहा है. दुनियाभर में भारत का मान बढ़ा है. यह 140 करोड़ भारतीयों और दुनिया भर में बसे भारत वंशियों के स्वाभिमान का विषय है.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि योग हमारी वैश्विक पहचान है. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार ने योग आयोग बनाया, उसे समृद्ध किया और योग के प्रति जनरुचि उत्पन्न की. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को योग की अहमियत बताई और संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस को मान्यता दिलाई. भारतीय योग अनुष्ठान आज वैश्विक अनुष्ठान बन गया है. प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,जिलाध्यक्ष जयंती पटेल ,भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव, केदार गुप्ता, श्रीचंद सुंदरानी देवेंद्र नगर स्थित गुजराती स्कूल के ऑडिटोरियम में विश्व योग दिवस पर आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुए.

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने मौलश्री विहार स्थित निवास में योगाभ्यास किया. बालाजी विद्या मंदिर में योग कार्यक्रम में भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश मंत्री किशोर महानंद वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने सम्मिलित हुए.

भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन, बिलासपुर संभाग प्रभारी किरण देव, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक रजनीश सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने बेलतरा जिला बिलासपुर में आयोजित योग शिविर में शामिल होकर योगाभ्यास किया. छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल एवं जांजगीर लोकसभा क्षेत्र सांसद गुहाराम अजगले चांपा के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित योग शिविर में शामिल हुए.

विधायक एवं भाजपा मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर योग दिवस के अवसर पर कुरूद में आयोजित योगाभ्यास शिविर में शामिल हुए. बिल्हा विधानसभा क्षेत्र मुडीपार टोल प्लाजा मे योग करते पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी सहित सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित हुए. राज्यसभा सांसद सरोज पांडे भिलाई के महिला कल्याण कॉलेज में आयोजित योग शिविर में सम्मिलित हुईं.