मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) नगर निगम की बैठक में हंगामा हो गया। बैठक के दौरान दो पार्षद भिड़ गए। दोनों ने एक-दूसरे की कॉलर पकड़कर खींच दिया। दोनों के बीच धक्का-मुक्की और जमकर मारपीट हुई।

MP; ‘सिस्टम’ के मेंटेनेंस के नाम पर खेला: SP ऑफिस के बड़े बाबू और शाखा प्रभारी सस्पेंड, ASP करेंगे घोटाले की जांच

दरअसल, नगर निगम परिषद में बुधवार को बैठक बुलाई गई थी। लेकिन पार्षदों की बैठक खत्म होती, इससे ही पहले भाजपा पार्षद दिनेश तोमर और बहुजन समाज पार्टी से पार्षद बंटी यादव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों नेताओं के बीच गाली-गलौज और मारपीट हो गई। इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले। सदन में शुई हुई लड़ाई बाहर आ गई।

MP में हादसों के बावजूद न लोग सुधरे न प्रशासन! अभी भी खुले पड़े हैं दर्जनों बोरवेल, अभियान की खुली पोल, जिम्मेदारों को फिर मौत का इंतजार

पुलिस बनी रही मूकदर्शक

खास बात यह है कि पार्षदों के बीच विवाद और मारपीट पुलिस की मौजूदगी में हुई और पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही। हालांकि विवाद ज्यादा बढ़ते देख वहां मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनको छुड़ाया। बताया जा रहा है कि बीच-बचाव करने आए लोग भी घायल हुए हैं।

MP में रिश्वतखोर वनरक्षक गिरफ्तार: फर्नीचर दुकान का रजिस्ट्रेशन कराने के बदले मांगी थी घूस, लोकायुक्त ने धर दबोचा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus