नई दिल्ली. दिल्ली में किफायती ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन शुरू होंगे. यहां ई-वाहनों की चार्जिंग की लागत केवल 2.73 रुपये प्रति यूनिट आएगी. जानकारों का मानना है कि इससे दोपहिया वाहन में सात पैसे जबकि ई-कार में 33 पैसे प्रति किलोमीटर की लागत आएगी.
राजधानी में सस्ते 53 ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन शुरू किए जाने हैं, जहां कुल 173 प्वाइंट होंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 27 जून को इनमें से 42 स्टेशन का उद्घाटन करेंगे जहां 140 चार्जिंग प्वाइंट होंगे. इसके साथ मुख्यमंत्री 62 बैट्री स्वैपिंग सुविधा की शुरुआत भी करेंगे. दिल्ली सरकार ने बीते वर्ष पीपीपी मोड पर सौ चार्जिंग स्टेशन खोलने की घोषणा की थी.
फैसले से एक लाख से अधिक ई-वाहनों को फायदा राजधानी में अभी 1.2 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत हैं. इसके लिए पूरी दिल्ली में कुल 4500 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाइंट लगे हैं. यह चार्जिंग प्वाइंट अलग-अलग एजेंसी जैसे नई दिल्ली नगर पालिका परिषद, बिजली कंपनियों या डीटीसी की तरफ से लगाए गए हैं. यहां लागत 10 रुपये या उससे अधिक है. यह बिजली खर्च के अलावा सेवा शुल्क भी वसूल करते हैं. दिल्ली सरकार ने ज्यादातर चार्जिंग स्टेशन मेट्रो स्टेशन या उसकी पार्किंग में बनाए हैं. यह वे जगहें हैं जहां लोगों का पहुंचना आसान है. दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में ये चार्जिंग प्वाइंट बनाए हैं.
इन मेट्रो स्टेशन पर सुविधा
मजलिस पार्क, आजादपुर, जीटीबी नगर, मालवीय नगर, लाजपत नगर, नांगलोई, कुतुबमीनार मेट्रो पार्किंग, अर्जनगढ़, अक्षरधाम, साकेत, मयूर विहार एक्सटेंशन, पीरागढ़ी, घिटोरनी, कालकाजी, नेताजी सुभाष प्लेस, केशवपुरम, वेलकम, शास्त्रत्त्ी पार्क, सुप्रीम कोर्ट, विश्वविद्यालय पार्किंग आदि.