सुधीर दंडोतिया, भोपाल/ बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में कलेक्टर ने हिंदू संगठनों से जुड़े 3 लोगों को जिला बदर के नोटिस जारी किए हैं। जिला दंडाधिकारी ने हिन्दू युवा वाहिनी जागरण मंच के नगर संयोजक कृष्णा तिवारी, बजरंग दल जिला संयोजक अनुराग यादव और हिन्दू संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता आशीष शर्मा को नोटिस दिया है। कृष्णा तिवारी को धारा 111 की कार्रवाई को लेकर नोटिस दिया गया है

बता दें कि कुछ दिन पहले दमोह के गंगा जमना स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने का मामला सामने आया था। लेकिन कलेक्टर और एसपी ने स्कूल संचालकों को क्लीन चिट दे दी थी। इसके बाद तीनों नेताओं ने कड़ा विरोध किया था। बवाल मचने के बाद आरोपियों पर एक्शन लिया गया।

विपक्ष पर बरसे CM शिवराज: बोले- ख्याली पुलाव पकाते रहे, 2024 में सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी मोदी सरकार, अमित शाह और पीएम के दौरे की दी जानकारी

SP की अनुशंसा पर नोटिस

कलेक्टर ने कई आपराधिक मामलों को लेकर SP की अनुशंसा पर बजरंग दल जिला संयोजक अनुराग यादव और हिन्दू युवा वाहिनी जागरण मंच नगर संयोजक कृष्णा तिवारी और आशीष शर्मा जिला बदर की कारवाई करने के लिए लेकर कारण बताओ नोटिस भेजा है। संतुष्टपूर्ण जवाब ना मिलने पर जिला बदर की कारवाई की जा सकती है।

मप्र में भ्रष्ट सरकारी नुमाइंदों की फौज! लोकायुक्त ने पटवारी को 15 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, बगैर घूस लिए नहीं होता कोई काम

नोटिस में कहा गया है कि एसपी द्वारा आपके विरुद्ध प्रस्तुत आपराधिक विवरण के अवलोकन से मुझे यह विश्वास हो गया है कि, आरोपी लगातार गंभीर अपराध घटित कर आतंक फैलाकर शांति व्यवस्था को छिन्न-भिन्न कर रहे हैं। न्यायालय में उपस्थित होकर बताए कि क्यों ना पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रस्तुत विवरण के आधार पर आपको मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत जिला बदर की कार्रवाई की जाए।

MP में सड़क हादसे में 2 मजदूरों की मौत: काम पर जाते समय पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

बजरंग दल जिला संयोजक अनुराग यादव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus