प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। 4 दिन से लापता वन विभाग का बीट गार्ड ललित दुबे का शव भोरमदेव थाना के जंगल ग्राम बद्दों में मिली है. पुलिस ने शव के पास कीटनाशक की दवाईयां और मोटर साइकल बरामद की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार ललित दुबे ग्राम बांधा टोला थाना बोड़ला का रहने वाला है. कवर्धा रेंज के दिया बार बीच में वहां तैनात था. लापता होने के एक दिन पूर्व 17 जून दिया बार गांव में वन समिति के लिए सदस्य जोड़ने ग्रामीणों से बैठक की थी.

18 जून को देर शाम ड्यूटी में जाने के लिए घर से निकला हुआ था, जब सुबह घर नहीं लौटा और आसपास में पता किया तो मोबाइल नंबर बंद और ललित दुबे का कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों में थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पुलिस उसके बाद से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. पुलिस ने ग्राम बद्दो के जंगल में बीट गार्ड ललित दुबे की लाश बरामद की है. मामले की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी. मौत की घटना सुनकर परिजनों का रो रो कर बुराहाल हो रहा है.

Sensation from dead body of beat guard
Sensation from dead body of beat guard

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus