बीडी शर्मा दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में गुजरात की युवतियों का एक गिरोह पकड़ाया है। गिरोह में शामिल युवतियां सड़क पर लोगों को रोककर पैसे मांग रही थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई है और सभी को पकड़ कर पुलिस चौकी ले आई।

दमोह जिले में गुजरात की दर्जनों युवतियों के एक गिरोह को दमोह पुलिस ने पकड़ा है। ये सभी दमोह जबलपुर मार्ग और दमोह सागर मार्ग के में सड़क किनारे खड़े होकर लोगों के वाहन रोककर उनसे रुपए मांग रही थी। इस तरह की खबर पुलिस तक पहुंची, तो पुलिस ने इस मामले में तत्काल एक्शन लिया। सागर नाका चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा अपनी टीम के साथ इन सभी स्थानों पर पहुंची जहां उन्हें ये युवतियां वाहन रोककर पैसे मांगते हुए मिली। पुलिस ने तत्काल सभी को पकड़ लिया है।

Read more: जेल में कैदी की मौतः जेल प्रबंधन और परिजन आमने-सामने, जेलर बोले- मेडिकल कॉलेज में और परिजन का दावा जेल के भीतर हुई मौत

पहले इन सभी को जबलपुर नाका चौकी ले जाया गया। चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा ने बताया कि आधा दर्जन युवतियों को पकड़ा गया है उनसे पूछताछ की जा रही है। जिनके पास अभी आधार कार्ड मिले हैं उनमें कुछ गुजरात की है, बाकी के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पूछताछ के लिए सभी युवतियों को महिला थाने भेजा गया है। सभी युवतियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच और सभी जींस और शर्ट पहनी हुई है। इन युवतियों के गिरोह का क्या इरादा है और वह यहां पर इतनी बड़ी संख्या में क्यों पहुंची है। इसकी जानकारी पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। अभी पता चला है कि कुछ युवतियां स्टेशन चौराहे के आसपास भी घूम रही हैं उन्हें पकड़ने के लिए भी पुलिस रवाना हुई है।

Read more: MP पुलिस का कमालः थाने में जब्त वाहन के कलपुर्जे सरकारी वाहन में लगवाए, वीडियो वायरल, मामला आला अधिकारियों से संज्ञान में

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus