स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम में इस समय बदलाव का दौर चल रहा है. टेस्ट से लेकर टी20 के लिए पुराने खिलाड़ियों की जगह नए चेहरों को जगह देने की मांग उठ रही है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के करीब एक महीने बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज (IND vs WI) का दौरा करेगी. दौरे पर पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, इसलिए टीम जुलाई के शुरुआत में कैरेबियाई देश के लिए रवाना होगी. ज्ञात हो कि, इस दौरे पर दो टेस्ट सहित तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
बता दें कि, टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारतीय टीम की कमान हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या संभालंगे. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसमें युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल नहीं खेलेंगे. गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. वहीं इस सीरीज में गिल का खेलना तय नहीं माना जा रहा. इसके पीछे की वजह आगामी एशिया कप और वनडे विश्व कप को माना जा रहा है. अगर गिल टी20 सीरीज में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह रुतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है.
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हुए दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल किया. उन्होंने कई मौकों पर अपनी बेहतरनी बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई. उनके प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेट पंडित उन्हें भविष्य का बेहतरीन खिलाड़ी मान रहे हैं. दूसरी ओर, 5वीं बार चैंपियन बनी चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रुतुराज ने भी अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता जिसके बाद अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. देखा जाए तो गिल और रुतुराज के बल्लेबाजी की शैली लगभग एक समान ही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें