संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। छत्तीसगढ़ में मुंगेली जिले को एक नया पहचान दिलाने वाले अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगलों में इन दिनों बाघ की तस्वीर आए दिन वायरल हो रही है. कल देर शाम ATR के कोर जोन अंतर्गत सुरही रेंज में ग्रामीणों को बाघ दिखाई दिया. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि एटीआर के जंगलों में बाघ का मूमेंट लगातार देखा जा रहा है, जो बाघ के संरक्षण और जंगल मे बाघ के घटती संख्या के बीच एक सुखद खबर है.
वहीं इसको लेकर सुरही के ग्रामीण ने बताया कि आए दिन बाघ का दहाड़ उन्हें सुनाई देता देता है, लेकिन कल बाघ को उन्होंने सुरही से कुछ ही दूरी पर बाघ को देखा है, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने कैमरे में कैद कर लिया है. साथ ही वीडियो भी बनाया है.
हालांकि इस बात की पुष्टि lalluram.com नहीं करता है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शी के बताए अनुसार बाघ की धमक अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगलों में लगातार देखी जा रही है, जो वन्यप्राणी संरक्षण के अलावा वन्य प्रेमियों के लिए भी एक सुखद खबर है.
देखिए VIDEO-
अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ रही है. यह अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है, क्योंकि लगातार बाघ प्रत्यक्ष नजर आ रहे हैं या फिर कैमरे में तस्वीर कैद हो रही है. टाइगर रिजर्व प्रबंधन के लिए यह बेहतर संकेत है. अब तक बाघों को लेकर प्रबंधन की सवाल होती रही है. इस बार एटीआर के कोर जोन सुरही रेंज के ग्रामीण ने बाघ को देखकर हैरान रह गए. उसने बकायदा तस्वीर कैद कर lalluram.com को साझा भी किया है.
बता दें कि ATR में सर्चिंग के दौरान भी लगातार बाघों का मूमेंट नजर आ रहा है. इस बार सर्चिंग के दौरान नहीं बल्कि सुरही के ग्रामीणों को बाघ दिखा है. अचानक ग्रामीण की नजर बाघ पर पड़ी और वे हैरान रह गए. हालांकि उन्होंने एक- दो तस्वीर समेत वीडियो ही कैद की, ताकि इसकी जानकारी प्रबंधन को दी जा सके.
उन्होंने बताया बाघ का मूमेंट की जानकारी जंगल के अनेक क्षेत्रों से मिलते रहती है लेकिन पलक झपकते ही बाघ नजरों से दूर हो जाता है, लेकिन ऐसा पहली दफा हुआ है कि बाघ को 5 से 7 मिनट तक प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा है. जानकारी के मुताबिक जंगल मे ट्रैप कैमरा भी लगाया जाता है ताकि बाघ की फोटो आ जाए.
कुछ दिनों पहले एटीआर में छोड़ा गया था बाघिन
सूरजपुर इलाके से पकड़ी गई बाघिन को वन विभाग ने अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) में छोड़ा. इसका वीडियो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शेयर किया था. सीएम ने कहा था कि इस मादा बाघिन के अचानकमार में स्थापित होने से अचानकमार में बाघों की संख्या में वृद्धि होने के लिए विभाग आशान्वित है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक