पंजाब के स्कूलों में अब शिक्षक केवल पढ़ाने का ही काम करेंगे, जबकि मैनेजमेंट से जुड़े अन्य काम करने के लिए एस्टेट मैनेजर नियुक्त किए जाएंगे। इसके लिए सरकार जुलाई में भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी।
इससे जहां राज्य के युवाओं को रोजगार मिलेगा वहीं, स्कूलों का काम भी अच्छे से चलेगा। साथ ही विद्यार्थियों की पढ़ाई भी किसी तरह से प्रभावित होगी।
शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस का कहना है कि सरकारी स्कूलों का सिस्टम पूरी तरह से बदलने की दिशा में काम किया जा रहा है। उसी कड़ी में यह कदम उठाए जा रहे हैं। सूबे में करीब 20 हजार सरकारी स्कूल हैं, इनमें 12 हजार प्राइमरी स्कूल हैं। इनमें 30 लाख विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
काफी समय से ऐसे चल रहा था कि कुछ शिक्षक स्कूलों की जगह विभाग के दफ्तर में अपनी ड्यूटी लगवा लेते थे। ऐसे में पढ़ाने से बच जाते थे जबकि अधिकतर स्कूलों में प्रिंसिपल की अगुवाई में शिक्षकों की कमेटियां सारी जिम्मेदारी उठाती थीं लेकिन इस वजह से स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित होती थी।
जब राज्य में नई सरकार आई तो फैसला लिया गया कि शिक्षक स्कूलों में केवल पढ़ाने का काम करेंगे। इसके साथ ही स्कूलों में इनकी नियुक्ति को लेकर बजट में फंड का प्रावधान किया गया। इसके बाद अब विभाग ने इनकी नियुक्ति की तैयारी की है। हालांकि विभाग के अधिकारियों का साफ कहना है कि यह मैनेजर स्कूल प्रिंसिपल के अधीन काम करेंगे। सूत्रों की माने तो अब यह तय किया जा रहा है कि जो छोटे स्कूल हैं, उनकी जिम्मेदारी यह कैसे संभालेंगे। इसके बारे में जल्दी ही सारा प्रारूप विभाग द्वारा तैयार किया जाएगा। इसके बाद इसे लागू किया जाएगा।
- रफ्तार का कहरः कार ने 2 बाइक सवार युवक को मारी ठोकर, 1 की मौत, दूसरा हुआ घायल
- Bihar Vidhan Sabha Winter Session: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से, इन मुद्दों पर हो सकता है हंगामा
- ‘मेरा पति…’, महिला सरपंच ने उठाया ऐसा कदम की पति के उड़े होश, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
- Today’s Top News: रायपुर दक्षिण में हार के बाद कांग्रेस ने EVM पर उठाए सवाल, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े हुईं सड़क हादसे का शिकार, घर में आग लगने से वृद्ध महिला की जिंदा जलकर मौत, प्रेशर IED की चपेट में आने से जवान हुआ घायल, एकतरफा प्यार में युवक की हत्या…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Exclusive : ट्रेन में lalluram.com से खास-बातचीत में मुख्यमंत्री साय ने कहा, रेल यात्रा से जुड़ी हैं ढेरों यादें, पुराने दिनों को याद करते हुए राजेश खन्ना का किया ज़िक्र…