Opposition Meeting in Patna: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पटना में विपक्षी दलों का जमावड़ा लगा हुआ है. महागठबंधन में 18 विपक्षी दलों के नेता जुटे हैं. इसमें महागठबंधन के सभी नेता बीजेपी को केंद्र से हटाने की रणनीति बना रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को विपक्षी दलों का संयोजक बनाया जाएगा. यानी नीतीश पर विपक्षी दलों को (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) एकजुट रखने की कवायद होगी.
हालांकि, अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में संयोजक और अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जायेगी. बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा होगी. बैठक में विपक्ष साझा उम्मीदवारों की घोषणा का भी ऐलान कर सकता है.
बिहार की राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है. बैठक में आये सभी नेताओं का Nitish Kumar ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) के लिए सभी को एकजुट होना होगा.
नीतीश कुमार ने देश भर का दौरा किया और सभी विपक्षी दलों को बैठक के लिए आमंत्रित किया. नीतीश के आह्वान पर सभी विपक्षी दल एकजुट हो गये हैं. वहीं, जेडीयू ने कहा कि यह मुलाकात महागठबंधन के दिलों का मिलन है.
कांग्रेस पार्टी का डीएनए बिहार में है- राहुल गांधी
बैठक में शामिल होने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि सभी दलों को एकजुट होकर साफ दिल से चर्चा करनी चाहिए. राहुल ने बैठक में कहा कि भारत में विचारधारा की लड़ाई चल रही है.
एक तरफ कांग्रेस की भारत जोड़ने की विचारधारा है तो दूसरी तरफ आरएसएस और बीजेपी की भारत को तोड़ने की विचारधारा है, इसलिए हम आज बिहार आये हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का डीएनए बिहार में है.
अध्यादेश पर कांग्रेस का रुख साफ करें- केजरीवाल
वहीं, विपक्षी दलों की बैठक में पहुंचे आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस से अध्यादेश के मुद्दे पर स्थिति साफ करने को कहा. हालांकि, विपक्षी दलों की बैठक में साफ हो गया कि वह सिर्फ लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने पर चर्चा करेगी और रणनीति बनाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक