दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी (Dindori) में सरकारी निर्माण कार्यो (Construction work) में गड़बड़ी के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों की शिकायत पर गांव में हुए निर्माण कामों की जांच करने अफसर पहुंचे। मौके पर कई खामियां पाई गई। मामला डिंडोरी जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत नारायण डीह का है। जहां अमृत सरोवर (Amrit Sarovar), स्टापडेम (Stopdam) व वृक्षारोपण (Plantation) के नाम पर जिम्मेदारों ने सरकारी राशि का बंदरबाट कर लिया। ग्रामीणों सहित जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल डिंडोरी जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत नारायण डीह में वर्ष 2022 – 23 में गांव में झोपाघाट पर 56 लाख की लागत से अमृत सरोवर, 4 लाख की लागत से वृक्षारोपण एवं लगभग 14 लाख की लागत से स्टाप डेम बनाया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी ठेकेदारों ने न तो गुणवत्ता का ध्यान रखा और न ही पानी रुक रहा है जिसकी जांच होनी आवश्यक है।
बनाये गए अमृत सरोवर के आसपास खाली पड़े गड्ढे इसकी गवाह दे रहे है। इसी तरह पौधरोपण के नाम पर 4 लाख रुपए का बंदरबाट भी कर लिया गया। जांच में मौके पर एक भी पौधे या पेड़ नजर नहीं आए। मौका का मुआयना करने पहुंचे ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री दीपक आरमो ने जांच का आश्वासन देते खानापूर्ति की है। जानकारी ग्रामीण प्रेमदास, विक्रम सिंह परस्ते और रुदेश परस्ते, अध्यक्ष जिला पंचायत ने दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेकी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें