पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। मैनपुर के आदिवासी सरपंचों ने प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से अपनी पीड़ा सुनाई है. सरंपचों ने कहा कि मंत्री जी करोड़ों का भुगतान अटका है. नगद वाले काम दूसरे एजेंसी के पास हैं. दुकानदार उधार मटेरियल नहीं दे रहे हैं. कहां जाएं और कैसे विकास करें ?. सरपंचों ने कहा कि 15 जुलाई तक मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन करेंगे. इसके साथ ही निराधार शिकायत करने वालों की भी शिकायत हुई.
दरअसल, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शामिल होने गरियाबंद पहुंचे. जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के समक्ष आदिवासी विकासखंड मैनपुर सरपंच संघ ने 9 बिंदुओं में अपनी मांगें लिख एक ज्ञापन सौंपा है. सरपंच संघ ने मांगें पूरी करने की मियाद भी लिखी है, जिसके 15 जुलाई तक निराकरण नहीं की गई तो समस्त निर्माण कार्य बंद कर कलम बंद आंदोलन करने की चेतावनी तक दी है.
मामले को प्रभारी मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए सभी बिंदुओं पर नियानुसार कार्रवाई करने कलेक्टर आकाश छिकारा को निर्देशित किया है. प्रभारी मंत्री भगत ने कहा कि जल्द ही निराकरण करेंगे.
50 लाख का काम मिला नहीं, जिसे किया उसका भुगतान नहीं
सरपंचों ने अपनी व्यथा बताते हुए लिखा है कि मनरेगा के करोड़ों रूपये के सामग्री भुगतान नहीं हुआ. 2022 में जल जीवन मिशन के तहत पंचायतों से कराए गए कार्यों का भी भुगतान नहीं हुआ. अतरिक्त शेड निर्माण के कार्य के लिए पंचायत विकास मद के अलावा अन्य मदों से भी भुगतान किया जाए.
आरईएस द्वारा मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत कराए जा रहे मरम्मत काम को पंचायत से करने की मांग को फिर से दोहराया. यह भी याद दिलाया कि सीएम ने 50 लाख रुपए तक के निर्माण कार्य जब पंचायतों से कराने का ऐलान किया था, फिर काम दूसरे एजेंसी को क्यों दिया जा रहा है.
पंचायत सचिवों का बचाव, अफसरों की शिकायत
ज्ञापन में सरपंच संघ ने बगैर तीन नोटिस के सचिवों को निलंबन की कार्रवाई को गलत बताया. गोबर खरीदी योजना में पंचायत सचिवों के अलावा अन्य कर्मियों को जवाबदेही तय करने की मांग की. निराधार शिकायत करने वाले शिकायतकर्ताओं की शिकायत नस्तीबद्ध करने के आलवा सरपंच सचिवों की शिकायत जांच करने वाले अतरिक्त सीईओ, दो विकास विस्तार अधिकारी पर अनावश्यक दबाव बनाकर कर जांच कार्रवाई करने का भी आरोप लगाया है.
मंत्री ने 43 जोड़ो को दिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री कन्या दान योजना में पहुंचे प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने 43 नव दंपत्ति को आशीर्वाद देकर कहा कि हमारी सरकार ने योजना के तहत अब इसकी राशि 25 से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है. इसका लाभ निर्धन परिवार को मिलेगा. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अमितेश शुक्ल समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने शामिल होकर नव दंपत्ति को आशीर्वाद दिया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक