हेंमत शर्मा,रायपुर. राजधानी में 108 संजीवनी और 102 महतारी एम्बुलेंस कर्मचारियों ने एक बार फिर से आंदोलन का बिंगुल फूंका है. आज प्रदेश भर में कर्मचारियों ने न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया है. साथ ही 12 औऱ 13 जुलाई को भी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करेंगे. उसके बाद अगर उनकी मांगों पर पहल नहीं की गई तो 16 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
एम्बुलेंस कर्मचारियों ने आज कार्यकर्ताओं काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया है. हालाकिं इसके पहले भी कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर प्रदेश में प्रदर्शन किया था. इस बार भी समय पर वेतन देने, ठेका प्रथा बंद करने और न्यूनतम मजदूरी देने की मांग कर रहे है. यदि एम्बुलेंस कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से एम्बुलेंस सेवा पूरी तरह से ठप हो जाएगी.
बता दें कि कर्मचारियों ने 5 अप्रैल से 11 अप्रैल तक अपनी इन्हीं मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया था. लेकिन उस समय इन्होंने सरकार द्वारा मांगे माने जाने के आश्वासन के बाद हड़ताल वापस ले ली थी. अब तीन महीने बीत जाने के बाद भी इनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया है. जिससे फिर अब ये आंदोलनरत हो गए है. 12 औऱ 13 जुलाई को जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करेंगे. यदि उसके बाद भी उनकी मांगों को पूरी नहीं की गई तो 16 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने की चेतावनी दी है.