जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज एएमजी ने भारत में नई एसएल 55 लॉन्च की है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 2.35 करोड़ रुपये से शुरू होती है. Porsche 911 Carrera S Cabriolet और Lexus LC 500h जैसी लग्जरी कारों से मुकाबले को आई इस रोडस्टर को 2+2 सीटिंग लेआउट और फैब्रिक रूफ दिए गए हैं. मर्सिडीज की इस लग्जरी कार को पूरी तरह तैयार करके भारत लाया जाएगा. पावरफुल इंजन, काफी जबरदस्त लुक और स्पीड के मामले में धुरंधर इस रोडस्टर को महज 3.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला सकते हैं. चलिए, आपको मर्सिडीज एएमजी एसएल55 के बारे में सारी डिटेल बताते हैं.

Mercedes-AMG SL 55 Roadster का डिजाइन

मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 रोडस्टर एक आकर्षक डिजाइन के साथ आता है. इसमें एक सिग्नेचर पैनामेरिकाना रेडिएटर ग्रिल है जिसके किनारे पर तेज स्वेप्टबैक एलईडी हेडलैंप हैं. कन्वर्टिबल के अन्य डिजाइन एलीमेंट में एक चिकना एयर डैम, काले रंग में रंगे मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, ब्लैक-आउट ओआरवीएम, एडजस्टेबल स्पॉइलर और क्वाड एग्जॉस्ट शामिल हैं.

इस रोडस्टर के सॉफ्ट टॉप को 15 सेकंड में खोला या बंद किया जा सकता है, जबकि कार 37 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड से चलती है. लक्जरी हाई-परफॉर्मेंस रोडस्टर के केबिन के अंदर, एक झुकाव योग्य 11.9-इंच वर्टिकल अलाइंड एमबीयूएक्स टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.

फीचर्स

रोडस्टर के सॉफ्ट टॉप को 15 सेकंड में खोला या बंद किया जा सकता है, जबकि कार 37 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड से चलती है. लक्जरी हाई-परफॉर्मेंस रोडस्टर के केबिन के अंदर, एक झुकने वाला 11.9-इंच वर्टिकल एलाइन्ड एमबीयूएक्स टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो तुरंत ध्यान खींचता है. अन्य फीचर्स में फुल डिजिटल 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम, HUD और कार्बन फाइबर इंसर्ट्स शामिल हैं. केबिन में कई एएमजी-स्पेसिफिक इंसर्ट भी दिए गए हैं.

इंजन पावर और स्पीड

इस कार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2021 में पेश किया गया था और लंबे अंतराल के बाद इसकी भारत वापसी हो रही है. हाई-परफॉर्मेंस वाले ड्रॉप-टॉप मॉडल को पावर देने के लिए एक बड़ा 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन मिलता है. एएमजी स्पीडशिफ्ट एमसीटी 9जी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस, यह इंजन 476 एचपी का अधिकतम पावर और 700 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह कार सिर्फ 3.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 295 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है.

इसमें AMG राइड कंट्रोल सस्पेंशन, फ्रंट-एक्सल लिफ्ट सिस्टम, AMG परफॉर्मेंस एग्जॉस्ट और एक्टिव रियर एक्सल शामिल है, जो 2.5 डिग्री तक घूम सकता है. इसके अलावा, कंपनी ने इसमें मल्टी-स्टेज एक्टिव रियर स्पॉइलर जोड़ा है. इसके साथ पावर्ड जेड-फोल्ड सॉफ्ट टॉप, 20-इंच एएमजी एडिशन 5-स्पोक अलॉय व्हील शामिल किए गए हैं.

डायमेंशन और कलर ऑप्शन

मर्सिडीज एएमजी एसएल 55 रोडस्टर की लंबाई 4.7 मीटर, चौड़ाई 1.9 मीटर और ऊंचाई 1.35 मीटर है. इसका व्हीलबेस 2.7 मीटर का है. मर्सिडीज की इस नई कार को ओब्सीडियन ब्लैक, सेलेनाइट ग्रे, अल्पाइन ग्रे, हाइपर ब्लू, स्पेक्ट्रल ब्लू मैग्नो, पैटागोनिया रेड ब्राइट, ओपलाइट व्हाइट ब्राइट और मोन्जा ग्रे मैग्नो जैसे 8 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें 3 कलर के रूफ ऑप्शन भी मिलते हैं. इसमें रियर एक्सल स्टीयरिंग भी मिलता है.