How To Wash Jeans: डेनिम भला किसे नहीं पसंद होगी। आपकी-हमारी हर किसी के वॉर्डरोब में कम से कम 2-3 डेनिम के कपड़े तो आसानी से मिल ही जाते हैं। खासतौर से युवाओं की यह फर्स्ट चॉइस है। यह एक टफ फैब्रिक होता है, इसलिए इसे धोते समय कई लोग गलती कर बैठते हैं।
ऐसे में जींस का कलर और इसकी चमक फेड या हल्की हो जाती है। फिर जींस चाहे कितनी भी नई और महंगी क्यों न हो पुरानी लगने लगती है। हालांकि मार्केट में इसे ड्राई क्लीन कराने का भी ऑप्शन है, लेकिन यह हर बार धुलाई के लिहाज से थोड़ा महंगा पड़ सकता है। ऐसे में इसे घर पर धोना ही ठीक होता है। बस आपको जींस कैसे धोएं? ये पता होना चाहिए। तो आइए जानते हैं डेनिम को धोने का सही तरीका।
जींस को कितने बार धोना चाहिए
जींस को बार-बार धोने से यह खराब हो जाता है। इसलिए इसे दो से तीन बार पहनने के बाद ही धोएं। हालांकि कुछ दाग या नजर आने वाली गंदगी लग जाने पर इसे धो सकते हैं। लेकिन यदि अपनी डेनिम को सालों तक नया जैसा रखना चाहते हैं, तो जितना हो सके उतना इसे कम धोएं।
जींस को हाथों से कैसे धोएं
सबसे पहले जींस की जिप और बटन लगा दें । अब जींस को अंदर की तरफ से पलट दें। एक बाल्टी में गुनगुना पानी भरकर डिटर्जेंट लिक्विड की कुछ बूंदें डालें। अब जींस को इस घोल में भिगोएं और ज्यादा रगडें बिना दाग को हटाने की कोशिश करें।फिर जींस को कम से कम 30 मिनट तक भीगने दें। इसके बाद जींस को अच्छे से धो लें। आखिरी में जींस को वॉशिंग मशीन में स्पिन कर सूखने के लिए लटका दें।
वॉशिंग मशीन में जींस धोने का तरीका
जींस को अंदर की तरफ से पलटे और इसकी जिप लगा दें।ऐसे डिटर्जेंट का यूज करें, जो गहरे रंग के कपड़ों के लिए डिजाइन किया गया हो। इससे जींस का रंग फेड नहीं होगा। वाइट डिस्टिल्ड विनेगर भी यूज कर सकते हैं। दो जोड़ी जींस से ज्यादा जींस मशीन में न डालें। कोशिश करें कि एक ही रंग की जींस को एक साथ मशीन में चला लें।जींस को ड्रायर में सुखाने के बजाय खुली हवा में सुखाएं। इससे जींस का फैब्रिक खराब नहीं होगा और यह सिकुड़ता भी नहीं।
जींस को धोने के बाद जल्दी कैसे सुखाएं
जींस की सबसे अच्छी बात है कि इसे आप हर तरह के आउटफिट पर स्टाइल कर सकती हैं। चूंकि, डेनिम बहुत मोटा होता है, इसलिए इसे सूखने में बहुत समय लगता है। अगर आप जींस को धोने के बाद जल्दी सुखाना चाहती हैं तो इसे बाहर खुली हवा में लटका दें।
डेनिम जींस को धोते समय ध्यान रखें ये बातें
1-अगर डेनिम में सीक्वेंस वर्क है, तो मशीन के बजाय इसे हाथ से धोएं।
2-अगर आप नई जींस को पहली बार धो रहे हैं, तो इसे हमेशा ठंडे पानी और नमक में डालकर हाथ से धोने का प्रयास करें।
3-बहुत ज्यादा हीट डेनिम के स्ट्रेचेबल फैब्रिक को खराब कर सकती है , इसलिए एयर ड्रायर की मदद से इसे लो हीट पर सुखाएं।
4-ध्यान रखें कि जब तक जींस बहुत ज्यादा गंदी और बदबूदार न हो जाए, जब तक इसे धोने की जरूरत नहीं है।
5-रिप्ड डेनिम को अपने हाथों से धोएं। मशीन में वॉश करने से इसके नाजुक धागे टूट जाएंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- BREAKING : सॉफ्टवेयर कंपनी संचालक अतुल श्रीवास्तव पर ED का शिकंजा, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से जुड़ा मामला
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः 41 हजार रिश्वत लेते खनिज अधिकारी और बाबू गिरफ्तार, मशीन से कुआं खोदने प्रति कुएं मांग रहा था 10 हजार घूस
- महाराष्ट्र के गोंदिया में बस पलटने से भीषण हादसा, 9 लोगों की मौत, 30 घायल
- साथ जिएंगे, साथ मरेंगेः पति की लाश देख लिपट गई पत्नी, गम में तोड़ दिया दम, मामला जानकर रह जाएंगे दंग
- Bihar News: प्रेमिका के पिता ने कराया था BF का मर्डर, 2 महीने बाद हत्याकांड का खुलासा