कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1000 बिस्तर वाले अस्पताल को सेंट्रल एसी किया जाएगा। वहीं मेला मैदान में लाडली बहना सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भाषण देने नहीं, जिंदगी बदलने का संदेश देने आया हूं। संकल्प है कि बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा। जिंदगी बदलने का मंत्र बता रहा हूं। महिलाएं घर में रहती हैं, कष्ट सहती हैं। बहनों को भी पंच, सरपंच व पार्षद बनना चाहिए। आधी सीटों पर चुनाव केवल बहने लड़ेंगी। बहन या बेटी के नाम से खेत, मकान या दुकान खरींदेंगे तो रजिष्ट्री का पैसा 1 फीसदी लगता है। इसलिए उनके पास संपत्ति बढ़ रही है। शिवराज ने कहा मध्यप्रदेश की जमीन पर किसी गरीब को भूमिहीन नहीं रहने देंगे। 

सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान: पाल, बघेल, धनगर समाज का बनेगा कल्याण बोर्ड, अध्यक्ष को मिलेगा मंत्री का दर्जा, लोकमाता अहिल्यादेवी के नाम पर बस स्टैंड, जयंती पर ऐच्छिक अवकाश

सीएम ने कहा कि आज केवल लाडली बहना योजना पर ही बोलूंगा। इन्हें धीरे धीरे बढ़ाया जाएगा और तीन हजार रुपए किया जाएगा। सीएम ने कहा कि मेरा संकल्प है बहनों की आमदनी कम से कम 10 हजार रुपए महीना करना है। यह सब आजीविका मिशन के द्वारा आमदनी बढ़ाएंगे। लाडली बहना सेना बनाएंगे। लाडली बहना परिवार बनेगा। आज संकल्प करो कि भैया के साथ रहेंगे। भाजपा के साथ रहेंगे। पीएम मोदी के साथ रहेंगे। शिवराज ने कहा कि मेरा संकल्प है….हमारी बहनें गरीब नहीं रहेगी उनकी आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा। अब नारी अबला नहीं है, वो गायत्री, गीता, सावित्री और दुर्गा है। आज बेटी बोझ नही है, उसे वरदान बनायेगे। आज 45 लाख लाडली लक्ष्मी बेटियां है मेरी, मुझे बहुत खुशी होती है।

अंधविश्वास ने ली किशोरी की जान VIDEO: सांप काटने के बाद परिजन ले गए अस्पताल, वहां दो घंटे तक चला झाड़-फूंक, मूकदर्शक बने रहे डॉक्टर और कर्मचारी

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को सशक्त बना रही है। महिलाओं को रिजर्वेशन सहित सभी काम किये जा रहे है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि मैं तुम्हारा सौतेला नहीं, सगा भाई हूं। आज तुम्हारा भाई मुख्यमंत्री है, ये भाई तुम्हारे लिए काम कर रहा है। इसलिए में हर महीने लाडली बहना योजना के तहत 1 हजार डाल रहा हूं।  

कांग्रेस पर कसा तंज 

वहीं सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ ने सम्बल सहित सभी योजनाएं बन्द कर दी थी, लेकिन तुम्हारे लिए मैं योजनाएं बना रहा हूँ। उन्होंने कहा कि लाडली बहना में भी धीरे-धीरे 1 हजार से 3 हजार तक कर दूंगा। शिवराज ने सम्मेलन में बहनों से कहा आज मेरे साथ संकल्प लो, सब बहने मेरे साथ रहेगी। बीजेपी की सरकार बनाएंगे। सीएम ने दोनों हाथ उठाकर संकल्प दिलाया। कमलनाथ का साथ नही देना है, मैं वचन देना हूं, जीऊंगा भी तुम्हारे लिए और मरूंगा भी तुम्हारे लिए। कमलनाथ और कांग्रेस के चक्कर मे मत पड़ना ,ये तुम्हे बर्बाद कर देंगे। 

विपक्षी दलों की पटना बैठक पर सियासत: शिवराज ने विपक्ष को कहा- सांप, बंदर और मेंढक, कमलनाथ ने किया पलटवार, बोले- हम बनेंगे जनता की वानर सेना

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले

पंडाल में बैठी माता बहने, अतिशयोक्ति नहीं होगी यह शक्तिपीठ के समान है। अपने कुटुंब की प्रगति के लिए समाज की प्रगति के लिए अपने क्षेत्र की प्रगति के लिए और अपने देश की प्रगति के लिए माताएं बहने शक्तिपीठ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज जी माता बहनों के लिए पूरी तरह से संकल्पित हैं। शुरुआत हुई लाडली लक्ष्मी योजना से जो आज देश मे अपना अलग स्थान रखती है। पहले जब बच्ची घर पर पैदा होती थी तब एक विचारधारा नकारात्मक थी,वो बच्ची बोझ बन जाएगी। उसी सोच और विचारधारा को पूरी तरह से खत्म करने के लिए शिवराज जी ने कदम उठाया है। अब जब बच्ची पैदा होती है तो उस दिन मां बाप के लिए लखपति के रूप में घर में स्थापित होती है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के आधार पर बेटी अपना भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है। लाडली बहना योजना के जरिए ₹1000 प्रतिमाह डाले जा रहे हैं। शिवराज सिंह का समर्पण भाव है। ग्वालियर को जितनी सौगाते शिवराज जी ने दी है, उसके लिए धन्यवाद देता हूँ। सिंधिया ने कहा कि चुनावी साल है बाहर से बहुत पंछी आएंगे,सीएम जो सौगात दे रहे हैं उनके लिए आपको बरगलायेंगे, लेकिन इनके झांसे में मत आना। 

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले

वहीं इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि एक समय था जब अनुपात की स्थिति में मध्यप्रदेश अच्छी स्थिति में नहीं था, तब शिवराज जी ने संदेश दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ। बेटी बोझ न बने इसके लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री विवाह योजना निकाह योजना का लाभ प्रदेश की बेटियों महिलाओं को दिया। तोमर ने कहा मैंने बहुत सारे मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्रियों के साथ अनुभव हासिल किया है, लेकिन मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि प्रधानमंत्रीयो में नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्रियों में शिवराज सिंह चौहान जी सर्वश्रेष्ठ है। प्रदेश के साथ ग्वालियर भी बदल रहा है, 2003 के ग्वालियर और आज के ग्वालियर में अंतर है। 2003 से लेकर 2023 तक के सफर में ग्वालियर में विकास के आयाम स्थापित हुए हैं। 

CM ने ग्वालियर में इन कामों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन… 

– 397 करोड़ रुपए की लागत से कंपू स्थित पॉटरीज की जमीन पर तैयार हुआ एक हजार बिस्तर के अस्पताल का लोकर्पण।

 – 165 करोड़ की लागत से जेएएच परिसर में बने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकर्पण।

 -2.75 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी द्वारा महाराज बाड़े पर किए गए सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकर्पण।

– स्मार्ट सिटी की 4 सड़कों के लिए भूमिपूजन

– कलेक्ट्रेट तिराहे से रेलवे ट्रेक तक लगभग 2.5 किलोमीटर
लंबी सड़क जो 9 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से बनेगी।

– नाका चंद्रबदनी से रेलवे ट्रेक तक 1.4 किलोमीटर लंबी सड़क 3.95 करोड़ से बनेगी

– कलेक्ट्रेट से अलापुरा चौराहे तक 9.94 करोड़ की लागत से 2.8 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी।

 – गुढ़ा गुढ़ी का नाका से चिरवाई तक की 3 किलोमीटर लंबी सड़क 9.97 करोड़ रुपए से बनाई जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus