Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी में दाढ़ी बढ़ाने और रंग का साफा नहीं पहनने पर दुल्हे समेत पूरे परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया है।
यह फरमान खाप पंचायत ने सुनाया है। बता दें कि यह मामला पाली के बाली उपखंड के चांचौड़ी गांव से मामला जुड़ा है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इस मामले में पुलिस में शिकायत करने के बाद भी उन्हें राहत नहीं मिल सकी है। वहीं समाज के लोगों ने इनकार किया है।
दूल्हे का आरोप है कि पंचों का फैसला नहीं मानने पर, उसके ससुराल पक्ष पर भी उनसे संबंध न रखने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ितों का कहना है कि श्रीविश्वकर्मा वंश सुथार समाज ने 19 जून की रात पंचायत बुलाई थी। इसके बाद मौखिक रूप से घोषणा कर परिवार का समाज से बहिष्कार कर दिया गया। अमृत की पत्नी पूजा का आरोप है कि पंचायत के फैसले के बाद उसके पीहर वाले उसे घर में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन ने पुलिस से फैसला सुनाने वाले पंचों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
अमृत सुथार का कहना है कि शादी के 15 दिन तक तो सब कुछ ठीक चला, लेकिन 5 मई को पता चला कि उसे और उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया है। कार्रवाई की वजह पता की तो सामने आया कि समाज के पंचों ने दूल्हे के साफे के रंग और दाढ़ी बढ़ाए जाने पर यह सजा मुकर्रर की है। साथ ही समाज की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है जिसमें दूल्हे के पक्ष को माफी मांगने का फरमान जारी किया गया है।
इस पूरे मामले को लेकर बाली थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि चांचौड़ी के एक युवक ने ऑनलाइन परिवाद पेश किया है। जिसमें सुथार समाज के अध्यक्ष हरिलाल समेत 30-35 लोगों पर खुद को परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘पंजा खूनी हो गया है…’, धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए रामभद्राचार्य, कहा- ‘काटने वाले को काटना है’
- केजरीवाल बोले- दिल्ली बन गई गैंगस्टरों की राजधानी, लारेंस बिश्नोई गैंग को लेकर BJP पर साधा निशाना, जेल से कैसे चला रहे एक्सटॉर्शन रैकेट ?
- हिंदू एकता यात्राः बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री बोले- 2025 में वृंदावन से दिल्ली तक होगी अगली पदयात्रा
- सारण में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, एक आरोपी फरार
- साय सरकार की अच्छी पहल : छत्तीसगढ़ में ’बस संगवारी एप’ लॉन्च, यात्रियों को घर बैठे मिलेगी बस की समय सारणी और रूट की जानकारी