Two goods trains collided in Bankura Of West Bengal: ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के जख्म अभी भरे भी नहीं हैं और पश्चिम बंगाल में एक और ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के बांकुरा में रविवार सुबह करीब 4 बजे ट्रेन हादसा हो गया. यहां बांकुरा में दो मालगाड़ियों की टक्कर से ये हादसा हुआ. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए.

सूत्रों से जानकारी मिली है कि एक मालगाड़ी ओंदा स्टेशन से गुजर रही थी तभी पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. इस हादसे में मालगाड़ी के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए.

हादसे में मालगाड़ी चालक को गंभीर चोटें आई हैं. टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर जुट गए. जानकारी मिली है कि इस रेल हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.

रेलवे अधिकारी मौके पर मौजूद

रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों मालगाड़ियां खाली थीं, लेकिन अब तक हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है. मामले की जांच के लिए रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

घटना की गहनता से जांच कर रही है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस हादसे के बाद आद्रा डिवीजन की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रेलवे अधिकारी जल्द से जल्द अप लाइन को खोलने का प्रयास कर रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus