Rajasthan News: किसानों के लिए अच्ची खबर है, राजस्थान में मानसून ने एंट्री ले ली है। दक्षिण-पश्चिम मानसून आज 25 जून को राजस्थान के कई जिलों में एक साथ पहुंचा। मौसम विभाग ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है।
मानसून के कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में प्री-मानसून बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, दौसा, चूरू, धौलपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, करौली, राजसमंद, उदयपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा जिले में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम श्रेणी की बारिश होगी।

बारिश की शुरूआत के साथ ही अब राज्य में खरीफ की बुवाई शुरू हो गई। राजस्थान में खरीफ की फसलों में बाजरा, मूंगफली, ज्वार, मक्का और मूंग की सबसे ज्यादा पैदावार होती है। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार के लिए अलर्ट जारी किया है। 26 से 28 जून के बीच राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होगी।
पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बादलों ने डेरा डाल रखा है। तेज हवाएं चल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि सीकर, अजमेर, जयपुर, धौलपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा जिले में बादल गरजने, बिजली गिरने के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘NDA सरकार में व्यापारी बन रहे माफिया’, राजस्व वसूली में टूटे सभी रिकॉर्ड, विजय सिन्हा ने दी जानकारी, टॉप पर रहा ये जिला
- ठगी का नया तरीकाः मोबाइल पर फोटो भेजकर पहचान करने कहा, फोटो को क्लिक किया, खाते से 2 लाख गायब
- MP : बालाघाट में कुएं में मिला तेंदुए का शव, पन्ना में आवारा कुत्तों ने किया चीतल का शिकार, भोजपुर मंदिर के पास दिखा टाइगर
- गृह मंत्री शाह के दौरे से पहले सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता, चार ईनामी नक्सलियों ने किया समर्पण…
- 05 April 2025 Ka Panchang : शनिवार को रहेगा पुनर्वसु नक्षत्र, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त …