YouTube Aloud: YouTube ने एक नया AI-पॉवर्ड फीचर को पेश किया है जो दुनिया भर के यूजर्स को भाषा की बाधा को दूर करने में मदद करेगा. AI की मदद से, Google का वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब यूजर्स के लिए अन्य भाषाओं में वीडियो डब करना आसान बनाना चाहता है. दरअसल, अभी यूट्यूब में कंटेंट को डब करने के लिए कोई ऑप्शन मौजूद नहीं है. वीडियो को दूसरी भाषा में डब करने के लिए फिलहाल कंटेंट क्रिएटर्स को थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद लेनी पड़ती है. लेकिन जल्द यूट्यूब, क्रिएटर्स को गूगल के AI टूल Aloud का सपोर्ट देने वाला है. इसकी मदद से क्रिएटर्स फ्री में अपने कंटेंट को दूसरी भाषा में डब कर पाएंगे.
कैसे काम करता है यूट्यूब का एआई डबिंग फीचर्स?
अलाउड की वेबसाइट के अनुसार, टूल वीडियो को ट्रांसक्रिप्ट करता है, जिससे क्रिएटर्स को एक ट्रांसक्रिप्शन मिलता है जिसे वे रिव्यू और एडिट कर सकते हैं. उसके बाद, यह अनुवाद करता है और डब तैयार करता है. यूट्यूब के क्रिएटर प्रोडक्ट्स के उपाध्यक्ष अमजद हनीफ ने एक बयान में कहा, वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पहले से ही “सैकड़ों” क्रिएटर्स के साथ टूल की टेस्टिंग कर रहा है.
हनीफ ने यह भी कहा कि, अलाउड वर्तमान में कुछ भाषाओं का सपोर्ट करता है और इसके साथ अन्य भाषाओं को भी जोड़ा जाएगा. कंपनी के स्पोकपर्सन जेसिका गिब्बी के अनुसार, एआई-संचालित डबिंग सर्विस वर्तमान में अंग्रेजी, स्पेनिश और पुर्तगाली में उपलब्ध है. सैकड़ों क्रिएटर्स ने इस टूल का परीक्षण शुरू कर दिया है और ये जल्द सभी के लिए उपलब्ध होगा. उन्होंने ये भी कहा कि भविष्य में जेनरेटिव एआई अलाउड को आवाज संरक्षण, लिप री-एनीमेशन और इमोशन ट्रांसफर जैसी कार्यक्षमताएं में भी मदद करेगा.
अगले साल आएंगे ये नए फीचर्स
हनीफ ने कहा, “यूट्यूब अधिक अभिव्यक्ति और लिप सिंक के साथ ट्रांसलेटेड ऑडियो ट्रैक को क्रिएटर्स की आवाज की तरह बनाने के लिए काम कर रहा है.” हालांकि, इन फीचर्स को अगले साथ पेश किया जाएगा. बता दें कि फरवरी में, वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने घोषणा की थी कि वह मल्टी-लैंग्वेज ऑडियो ट्रैक के लिए सपोर्ट शुरू कर रहा है, जो क्रिएटर्स को अपने नए और मौजूदा वीडियो को विभिन्न भाषाओं में डब करने की अनुमति देता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें