भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) रविवार को शहडोल दौरे पर थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में 27 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया। तैयारियों का जायजा लेने के बाद सीएम का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला, जो भावनात्मक भी है और हृदयस्पर्शी भी। यही बात उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाती है।
मजदूरों के बीच पहुंचे सीएम
कार्यक्रम सबंधी तैयारियों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल के पकरिया गांव पहुंचे, जहां भरी दोपहरी में मजदूरों को काम करते देख उनसे मिलने पहुंच गए। सीएम को अपने बीच देख काम कर रहे मजदूरों के चेहरों पर खुशी और आनन्द का ठिकाना न रहा। उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मजदूर भाई-बहनों से चर्चा कर उनका हाल चाल जानकर उनसे आत्मीय संवाद किया। साथ ही मजदूरी कर रही बहनों से सीएम ने लाड़ली बहना योजना के बारे में जानकारी भी ली। सीएम ने इस दौरान मजदूरों के साथ फोटो भी खिचाई।
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान सरल, सहज और विनम्र राजनेता के रूप में जाने जाते हैं। यही बात उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाती है। इस तरह के पहले भी उनके कई वीडियो और फोटो सामने आ चुके हैं। सीएम जनता से सीधे जुड़ने का प्रयास करते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक