शब्बीर अहमद, भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज भोपाल आएंगे। आज शाम 4 बजे भोपाल पहुंचेंगे। वे आज और कल राजधानी में ही रहेंगे। केंद्र सरकार के 9 वर्ष के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। अल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला में शामिल भी होंगे। जेपी नड्डा इस कार्यशाला का मार्गदर्शन करेंगे। एमपी बीजेपी के टॉप लीडरशिप से भी चुनाव के मद्देनजर चर्चा कर सकते हैं। बीजेपी कार्यकर्ता स्टेट हैंगर पर जेपी नड्डा का भव्य स्वागत करेंगे। मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के शुरूआती दौर में 5.30 बजे प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। प्रदर्शनी स्थल का नाम राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी के नाम पर रखा गया है।
सीएम शिवराज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आज के कार्यक्रम इस तरह से रहेंगे। वे सुबह 11 बजे सीएम हाउस में जल निगम संचालक की बैठक लेंगे। सुबह 11:30 बजे पेयजल और विद्युत व्यवस्था के संबंध में बैठक करेंगे। दोपहर 12 बजे सीएम हाउस में आपातकाल दिवस पर लोकतंत्र सेनानियों का कार्यक्रम होगा। दोपहर 1 बजे से सीएम शिवराज का समय आरक्षित रखा गया है।
MP: टॉप लीडरशिप के दौरे से फिर कमल खिलाने की तैयारी, पीएम से पहले कल जेपी नड्डा आ रहे भोपाल
कांग्रेस की बैठक
कांग्रेस का आदिवासी और दलित वोटरों पर पूरा फोकस है। प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल आरक्षित सीटों पर रणनीति बनाएंगे। इसे लेकर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विधानसभा क्षेत्रों की बैठक बुलाई गई है। आरक्षित सीटों पर नियुक्त किए गए समन्वयक, जिला और शहर अध्यक्षों के साथ बैठक होगी। इन सीटों पर फतह हासिल करने रणनीति बनाई जाएगी। मध्य प्रदेश में 47 सीटें जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है। इसमें 35 सीटें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है। 2018 में कांग्रेस ने इन्हीं आरक्षित सीटों के दम पर सरकार बनाई थी। आदिवासियों के लिए आरक्षित 47 में से 30 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया था। 35 अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित 35 में से 18 सीट कांग्रेस ने जीती थी। प्रदेश में आदिवासी 22 और दलित 17 फीसदी, दोनों वर्गों को करीब 120 सीटों पर निर्णायक भूमिका में है।
भोपाल में RSS ने बुलाई बड़ी बैठक
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शीर्ष पदाधिकारी भोपाल में जुटेंगे। जहां यूनीफॉर्म सिविल कोड पर मंथन होगा। 3 दिनों तक लगातार बैठकों का दौर चलेगा। देशभर के विषय विशेषज्ञ 30 जून से लेकर 2 जुलाई तक भोपाल में रहेंगे। समान नागरिक संहिता के लिए 22वें विधि आयोग ने आम लोगों, संस्थाओं और धार्मिक संगठनों से 14 जुलाई तक सुझाव मांगे है। बैठक में सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह कार्यवाह अरूण कुमार और सुरेश सोनी जैसे शीर्ष पदाधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में देश भर से करीब 300 विषय विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक