Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल की मांग पर गहलोत ने श्रीकृष्ण बोर्ड के गठन की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने साथ ही सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग का समर्थन करते हुए इसके लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखने की भी घोषणा की।
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार गरीब एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित है। प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी सहित सभी क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनुप्रति कोचिंग योजना के माध्यम से 30 हजार बच्चों की निःशुल्क पढ़ाई, राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के तहत 500 बच्चों की विदेश में निःशुल्क पढ़ाई, 303 नए कॉलेज, विद्यालय में 500 छात्राओं के नामांकन पर कॉलेज खोलने जैसे निर्णयों से शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान अग्रणी बनकर उभरा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज आमजन को दिया जा रहा है। कानून बनाकर स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत शिविरों के द्वारा 10 कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर आमजन को महंगाई से राहत दी जा रही है। अब तक 1.7 करोड़ से अधिक परिवार महंगाई राहत शिविरों से जुड़ चुके हैं तथा 7 करोड़ गारन्टी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- केजरीवाल बोले- दिल्ली बन गई गैंगस्टरों की राजधानी, लारेंस बिश्नोई गैंग को लेकर BJP पर साधा निशाना, जेल से कैसे चला रहे एक्सटॉर्शन रैकेट ?
- हिंदू एकता यात्राः बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री बोले- 2025 में वृंदावन से दिल्ली तक होगी अगली पदयात्रा
- सारण में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, एक आरोपी फरार
- साय सरकार की अच्छी पहल : छत्तीसगढ़ में ’बस संगवारी एप’ लॉन्च, यात्रियों को घर बैठे मिलेगी बस की समय सारणी और रूट की जानकारी
- सफारी में टेंडर निरस्त करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे दैनिक वेतनभोगी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी