नितिन नामदेव, रायपुर। आगामी विधानसभा सत्र के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की विपक्षी दल के अन्य विधायकों के साथ बैठक हो रही है. इस पर भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने कहा कि आखरी सत्र है. इस बार तो दिन में तारे दिखाना है, और बताना है कि आपकी 5 साल में उपलब्धियां क्या रही हैं.
भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने इसके साथ प्रियदर्शनी बैंक घोटालों में नार्कों टेस्ट की जांच को लेकर पुलिस को सौंपी गई रिपोर्ट पर पूछे गए सवाल पर कहा कि भूपेश बघेल आज तक बोलते रहे कि यह गड़बड़ है, और वह गड़बड़ है. कुछ शुरुआत करवाई की है. हिम्मत है तो जो आरोप लगाते हैं उन सबके लिए भी जांच करा दे. अब तो न्यायालय के निर्देश पर हो रहे हैं. उन पर कार्रवाई करें, कोई मना नहीं किया है. वह कुछ भी नहीं कर सकते हैं, वह सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक इस्तेमाल करेंगे, और चुनाव नजदीक आएगा तो ऐसा ही कुछ बोलेंगे.
पूर्व मंत्री ने कहा कांग्रेस के बूथ चलो अभियान को लेकर कहा कि बूथ चलो के पहले कांग्रेस के नेता खुद दिल्ली चले जा रहे थे. मोहन मरकाम की कुर्सी खतरे में हैं, और कौन-कौन तीसरी-चौथी पंक्ति के नेता हैं, उनके बीच में उठापटक है. अभी तो पहले वह अपने पैर मजबूत कर ले. भाजपा को उनके आने से कुछ नहीं होगा.
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्ण के बयान पर अजय चंद्राकर ने कहा है कि प्रमोद कृष्णन और विवेक तंखा जिस-जिस प्रदेश से आते हैं,
पहले वहां के हालात पर चर्चा कर लें. दूसरा कांग्रेस के आईडियोलॉजी क्या है, यह विवेक तंखा बताएं कि किस दर्शन में कांग्रेस काम करती है. और यह भी बताएं कि क्या महात्मा गांधी ने आजादी के बाद मिलने के बाद कांग्रेस को विसर्जित करने की बात कही थी, या नहीं. हिंदुत्व पर कहा कि तंखा जी वकील हैं, उनको सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट को देख लेना चाहिए. और जो परिभाषा आचार्य प्रमोद कृष्णन करते हैं, मैं उनको 14 जनवरी को रामलला के दर्शन के लिए आमंत्रित करूंगा.
आचार्य प्रमोद कृष्णन के भगवान राम किसी के बपौती नहीं वाले बयान पर अजय चंद्राकर ने कहा कि किसी की भी कोई बपौती नहीं है. हमने कब कहा कि बपौती हैं. जो सुप्रीम कोर्ट ने व्यवस्था दी है, वह हम स्वीकार करते हैं. हम चुनावी हिंदुत्व की बात नहीं करते. हम चुनाव के समय जब तब गोत्र लपेटकर नहीं दिखाते हैं. हमारी आस्था दिखाने की नहीं है. राम मंदिर जो बन रहा है, वह 600 साल का संघर्ष है.
अजय चंद्राकर ने कहा कि सुकमा में आदिवासी लोग साहित्य को जला रहे हैं, लेकिन यह ना प्रमोद कृष्णा को दिखेगा, ना विवेक तंखा को दिखेगा और ना ही भूपेश बघेल को दिखेगा. भूपेश बघेल एक साल में कई बार रामायण करा चुके हैं. उनका बस चले तो और कई बार रामायण कराएंगे.
छत्तीसगढ़ के 100 भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान करने पर अजय चंद्राकर ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग अलग-अलग विषयों में हमेशा होती रहती है. बड़े-बड़े काउंसलिंग करके लोग गए हैं. एक ट्रेनिंग का विषय है, ऑडियोलॉजी का विषय है. चुनाव भी नहीं है. बूथ मजबूत करने का कार्यक्रम है. भारतीय जनता पार्टी के दर्शन से कार्यपद्धति से क्षेत्र में लोग अवगत होंगे.