लुधियाना. पंजाब के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की खाली पड़ी पोस्टें भर रही पंजाब सरकार ने अब इन स्कूलों में नॉन-टीचिंग स्टाफ की शॉर्टेज को भी खत्म करने को कदम बढ़ाए हैं।
इस शृंखला में सरकार ने इन स्कूलों में लगभग 5200 नॉन-टीचिंग कर्मचारियों की भर्ती करने की कवायद शुरू की है। जिन स्कूलों में नॉन टीचिंग स्टाफ न होने के चलते कामकाज पर असर पड़ रहा है, वहां पर उक्त स्टाफ की तैनाती की जाएगी।
इसके लिए विभाग ने बाकायदा स्कूलों से खाली पड़ी पोस्टों के आंकड़े भी मंगवाए हैं। जानकारी के मुताबिक अधिकतर सरकारी स्कूल ऐसे हैं जहां पर अध्यापकों के कंधों पर ही नॉन-टीचिंग स्टाफ के काम का बोझ डाला गया है।
वहीं कई स्कूलों के नॉन-टीचिंग स्टाफ को भी विभिन्न स्कूलों के कार्य की जिममेदारी दी गई है जिससे कार्य तो हो रहा है लेकिन एक कर्मी के कंधों पर अन्य स्कूलों के काम का बोझ होने के चलते कई काम बीच में ही लटके रहते हैं।
जानकारी के मुताबिक अब शिक्षा विभाग नॉन-टीचिंग कर्मचारियों के रिक्त पदों पर करीब 5200 कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए राज्य सरकार के आदेश पर शिक्षा विभाग ने एक एजैंडा तैयार किया है जिसमें बताया गया है कि जिले के किस स्कूल में गैर-शिक्षक कर्मचारियों के कितने पद खाली हैं।
इन्हीं ब्यौरे के मुताबिक एजैंडा तैयार किया जा रहा है। बताया गया है कि इस एजैंडे को आगामी कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा और उम्मीद है कि सरकार इस एजैंडे पर मोहर लगा देगी और उसके बाद सभी स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
- छत्तीसगढ़: रेलवे ट्रैक पर बाइक चलाना पड़ा महंगा, ट्रेन की ठोकर से तीन लोग नदी में गिरे, दो गंभीर रूप से घायल
- Bihar Teachers: मास्टर साहब ध्यान दें! अब सेल्फी लेकर लगेगी हाजिरी, एक दिसंबर से ही होगी शुरुआत
- Sambhal Jama Masjid Survey: UP में हुई हिंसा पर भड़की संत समिति, कहा- ‘घटनास्थल पर डालेंगे डेरा’, VD शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान
- संभल में कब संभलेगी स्थिति? 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा की गई बंद, नर्सरी से 12वीं तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित
- IPL 2025 Mega Auction: सबसे महंगे बिके यह 5 गेंदबाज, लिस्ट में कई धुरंधर शामिल, कौन है नंबर 1 ?